श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव व श्री राज राजेश्वरी केला देवी मंदिर समिति ने सजाई दीपमालिका

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव व श्री राज राजेश्वरी केला देवी मंदिर समिति ने सजाई दीपमालिका


फ़िरोज़ाबाद, मर्यादा पुरषोत्तम भगवान राम की  प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सदर बाजार घंटाघर स्थित श्रीराम मंदिर पर श्रंगार व शंखनाद कर सुंदर कांड का पाठकर प्रसाद वितरण किया गया। वही रामलीला ग्राउंड स्थित माँ केला देवी मंदिर पर सांय को ग्यारह हजार दीपक जलाकर दीपमालिका का आयोजन किया गया। एवं रंगोली सजायी गयी। माता रानी के मंदिर पर आये, भक्तो द्वारा दीपक जलाकर प्रभु राम के प्रति अपने श्रद्धां सुमन अर्पित किये,
इस अवसर पर सदर विधायक मनीष असीजा ने प्रभु राम के चरणों में नमन करते हुए कहाँ। कि राम हमारे आराध्य ही नहीं बल्कि प्रेरणा है। उनके त्याग व मर्यादा को भुलाया नहीं जा सकता, आज का ये दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। और हम सभी देशवासी इस दिन को दीपावली की तरह मना रहे है। प्रभु राम जी का आगमन हम सभी के जीवन में ईश्वर के प्रति विश्वास बनाये रखने में मदद करेगा।
कार्यक्रम के दौरान नगर विधायक मनीष असीजा,  भारतेंद्र राजू अग्रवाल, गिर्राज किशोर अग्रवाल, महेश अग्रवाल, देवी चरन अग्रवाल,अजय अग्रवाल "ताऊ ", वेद प्रकाश अग्रवाल , किशोर अग्रवाल ( बंटी ) ऋषि असीजा, सुनील शर्मा सहित समिति के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां