लखनऊ के आशियाना से लेकर अमौसी तक फैली धुंध की चादर

लखनऊ। लखनऊ के आस-पास के सभी क्षेत्रों आशियाना, गोमती नगर, इंदिरा नगर से लेकर अमौसी तक सोमवार की सुबह कोहरे का असर दिखा। आसमान में बादलों के घिर आने और ठंडी हवाओं के चलते सड़क मार्ग पर भी उसका असर दिखाई दिया।शहर में बादलों की चहलकदमी के साथ ही ठंडक ने दस्तक दे दी है। सड़क पर वाहन चलाते लोगों ने वूलेन वस्त्र पहने दिखे। धुंध के कारण शहीद पथ, रिंग रोड पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही।सोमवार को गुरुनानक जयंती पर अधिकांश स्कूलों की छुट्टी होने से बच्चों के लिए बदला हुआ मौसम खेलकूद वाली सुबह लेकर आया।

सुबह के वक्त छोटे पड़े पार्को और नगरीय स्थलों में बच्चें फुटबाल, क्रिकेट और दौड़ लगाते हुए दिखे। कुछेक स्थानों पर सड़क पर भी क्रिकेट खेलते हुए बच्चें दिखे।लखनऊ में धुंध की चादर से रोडवेज बसों के संचालन पर भी थोड़ा असर हुआ। सुबह के वक्त दूसरे स्थानों के लिए संचालित बसें समय से निकली, लेकिन शहर के बाहर निकलने में खासा समय गया। वहीं पालिटेक्निक और टेढ़ी पुलिया से संचालित प्राइवेट बसों को यात्रियों के लिए समय से ज्यादा इंतजार करना पड़ा।उप्र में मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में लखनऊ को कम बारिश वाले क्षेत्र में रखा गया है। बावजूद, इसके आने वाले दिनों में ठंडी हवाओं के कारण ठंड का बढ़ना तय बताया जा रहा है। जबकि बुंदेलखंड और मथुरा के आसपास बारिश की पूरी सम्भावना जतायी जा रही है।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां