सरकार की छवि धूमिल होते देख करणी सैनिकों ने एआरटीओ को दिया अल्टीमेटम
अलीगढ़। एआरटीओ प्रवेश कुमार यादव की मिली भगत से हो रहा है। अवैध और चोरी की बाइक और स्कूटर पर बनाए गए जुगाड़ एवं अवैध रूप से चल रही टिर्रियों का संचालन हो रहा है जो किसी भी वाहन के अंतर्गत नहीं आते हैं और ना ही उनका बीमा फिटनेस और रजिस्ट्रेशन होता है। लेकिन एआरटीओ प्रवेश यादव जी की कृपा दृष्टि से अवैध जुगाड़ और टिर्रियों का संचालन रोड पर खुले आम हो रहा है। इन वाहनों से होने वाली दुर्घटना का जिम्मेदार कौन होगा। अवैध वाहनों की वजह से शहर जाम की स्थिति में रहता है। जिसकी वजह से एंबुलेंस का जाम में फंसा होने की वजह से कई मरीजों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है, लेकिन एआरटीओ साहब पर कोई फर्क नहीं पड़ता, एआरटीओ प्रवेश कुमार यादव पूर्व में भी भ्रष्टाचार के आरोप में अखबार की सुर्खियों में बने रहे हैं, उनको किसी भी बात का डर नहीं है। शहर के अंदर सारे स्टेंड खत्म कर दिए गए लेकिन आज कटपुला स्टेंड से अवेध बसों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। लेकिन उनके इस कार्य से ऐसा प्रतीत होता है कि वह सरकार की छवि को खराब करना चाहते हैं। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति हर्षवर्धन सिंह एडवोकेट ने कहा कि अगर शहर की जनता की परेशानी को देखते हुए शीघ्र अवैध वाहनों को बंद नही किया गया, तो करणी सेना एआरटीओ प्रवेश कुमार यादव के कार्यालय का घेराव करेगी।
टिप्पणियां