समीक्षा बैठक में बोलते एसडीएम।
मतदाता सूची में युवक-युवतियों के बढायें नाम: एसडीएम
मानिकपुर/चित्रकूट। मानिकपुर तहसील में उपजिलाधिकारी रामजन्म यादव की अगुवाई में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीएलओ की बैठक में निर्देश दिये कि मतदाता सूची महिला-पुरुष की तैयार करने में जुट जायें। बिन्दुवार समीक्षा कर निर्देश दिये कि बूथों में महिला-पुरुष का अनुपात बढायें। गुरुवार को मानिकपुर तहसील में एसडीएम रामजन्म यादव ने बीएलओ की बैठक कर निर्देश दिये कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची तैयार करने में तेजी से जुट जायें। जो लोग 18 साल के पूरे हो गये हैं, युवक-युवती के नाम मतदाता सूची में बढाये जायें। सूची सही ढंग से तैयार की जाये। मृतकों के नाम मतदाता सूची से हटा दें। मतदाता सूची में गांव, पुरवा व वार्ड तथा मोहल्ले वाइज नाम में गडबडी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि चुनाव दौरान किसी मतदाता को परेशानी नहीं होनी चाहिए। बैठक में नायब तहसीलदार व खंड शिक्षाधिकारी तथा बीएलओ मौजूद रहे।
टिप्पणियां