खतौनी से इंद्राज हटाए जाने तक जारी रहेगा संघर्ष: साधुशरण
3 फरवरी को तहसील के घेराव का लिया निर्णय
On
भाटपार रानी,देवरिया। शनिवार को भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के चकिया कोठी चौराहा पर पट्टा भूमि बचाओ संघर्ष समिति व उत्तर प्रदेश किसान सभा के संयुक्त तत्वावधान में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान तहसील कार्यालय द्वारा पट्टा धारक किसानों के खतौनी में दूसरे व्यक्ति का आदेश से संबंधित इंद्राज दर्ज कर दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया, वहीं इस समस्या को लेकर 3 फरवरी को तहसील का घेराव करने का निर्णय लिया गया, वहीं धरना स्थल पर एसडीएम के प्रतिनिधि के तौर पर आए श्रीरामपुर थानाध्यक्ष कल्याण सिंह सागर को एसडीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के प्रदेश संयुक्त मंत्री साधुशरण ने कहा कि बैठक में पट्टा धारक किसानों ने कहा कि चकिया कोठी के सैकड़ो पट्टाधारक किसानों के खतौनियों पर दूसरे का आदेश सम्बन्धित इंद्राज दर्ज कर उनकी जमीन से छेड़छाड़ की जा रही है। इसे लेकर किसानों द्वारा मुख्यमंत्री सहित तमाम उच्चाधिकारियों तक पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।यदि दर्ज इंद्राज को हटाया नहीं गया, तो किसान सभा आरपार की लड़ाई लड़ेगी।उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों,मजदूरों के हक पर डाका डाल रही है।
कामरेड चन्द्रभान यादव ने कहा कि भाजपा सरकार मंदिर-मस्जिद की राजनीति कर किसानों,मजदूरों, गरीबों, असहायों की समस्याओं से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।धरना प्रदर्शन को मुख्य रूप से समाजसेवी जटाशंकर सिंह,प्रोफेसर रविन्द्र यादव, जयप्रकाश कुशवाहा, हैदर अली, पहवारी प्रसाद,ओमहरि कुशवाहा, मथुरा पुरी,वीरेंद्र, राजेश, बैरिस्टर प्रसाद, राजाराम प्रसाद,सुबाष यादव, पंकज निराला आदि ने सम्बोधित किया।संचालन मकसूद अहमद भोपतपुरी ने किया। इस दौरान डॉ इसरारुल हक,सफीउल्लाह अंसारी,डॉ सुल्तान हक,शारदानन्द यादव,महमूद मंसूरी, नगीना प्रसाद,छोटेलाल, रजनीश भारती, आदि मौजूद रहे।
Tags: Deoria
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
नहर में कूदे युवक का शव बरामद, मजदूरी न मिलने पर उठाया कदम
15 Oct 2024 13:45:06
फतेहाबाद। जिले के शहर टोहाना में तीन दिन पूर्व नहर में कूदे युवक का शव मंगलवार को गांव गोरखपुर के...
टिप्पणियां