
बस्ती – रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन की ओर से पाण्डेय बाजार स्थित त्रिदेव धाम मंदिर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब के अतिरिक्त इनरह्वील क्लब के पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लोकगायिका डा. रंजना अग्रहरि के फगुआ और चैती का श्रोताओं ने आंनद उठाया। डा. रमा शर्मा ने ब्रज में गायी जाने वाली होली तथा सुप्रिया एवं मुसकान ने गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
गेंदे और गुलाब की पंखुडियों से पुष्पवर्षा की गयी, लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर होली पर्व की बधाइयां और शुभकामनायें दिया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो. डा. अश्वनी कुमार सिंह, डा. केके सिंह, रो. महेन्द्र कुमार सिंह का राजस्थानी पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक डा. प्रमिला सिंह, रंजना अग्रहरि एवं रमा शर्मा का चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत पूर्व अध्यक्ष डा. अश्वनी कुमार सिंह ने कहा होली उल्लास और उमंग का त्योहार है जो हमे आपसी कटुता को मिटाने का सुअवसर देती है। कार्यक्रम संयोजक रो. प्रमोद गाडिया ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि त्रिदेव धाम मंदिर में खाटू वाले श्याम के सम्मुख होली मिलन का आयोजन बेहद सौभाग्यपूर्ण है। रोटरी क्लब इसके लिये बधाई का पात्र है।
अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव एवं रो. डा. एसके त्रिपाठी ने कहा कि रोटरी अपने विश्व बन्धुत्व व साहचर्य के लिये पहचानी जाती है और होली मिलन कार्यक्रम के जरिये यह संदेश के जन जन तक पहुंचाना है। देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में लोग पुष्पवर्षा के बीच होली के गीतों पर थिरकते रहे।
मुख्य रूप से इनरह्वील की अध्यक्ष आशा अग्रवाल, पारूल टिबड़ेवाल, पूर्व अध्यक्ष राजन गुप्ता, रामविनय पाण्डेय, सतीश सिंघल, सुरेश बाबा, मनोज अग्रवाल, आशीष कुमार, कुलदीप सिंह, विवेक कुमार, ऋषभराज, आनंद गोयल, पुनीत पाण्डेय, अरूण भानिरामका, अभितेश श्रीवास्तव, मंदिर के ट्रस्टी मनोहर लाल, विमल गोयल, कमल गाडिया, सीमा श्रीवास्तव, कला अग्रवाल, चंदा डिडवानिया, इणा सिंघल, शशि गुप्ता, शशि पाण्डेय, उमा अग्रवाल, प्रीती श्रीवास्तव, सरिता शुक्ला, डा. मनोज शर्मा, रतन अग्रहरि, मंजू अग्रहरि, पवन सिंघल, मंदिर के मुख्य पुजारी सुदामा मिश्रा, सुशील टिबडे़वाल आदि की मौजूदगी रही।