15 दिसंबर से चल रहा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 31 दिसंबर को समाप्त

ग्रेटर नोएडा। सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत पिछले 11 दिनों के सर्वे में नोएडा-ग्रेनो व यमुना एक्सप्रेसवे से पांच गुना ज्यादा एलिवेटेड रोड पर तेज गति में वाहन चलाए गए। गति सीमा के नियमों के उल्लंघन पर एलिवेटेड रोड पर 5,600 वाहनों के चालान हुए।वहीं,नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर 1032 और यमुना एक्सप्रेसवे पर 1103 चालकों ने तेज रफ्तार में गाड़ियां चलाईं। जिले में 15 दिसंबर से चल रहा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 31 दिसंबर को समाप्त होगा। 

ठंड और कोहरे को देखते हुए तय अधिकतम गति सीमा को कम कर दिया गया है। यातायात और परिवहन विभाग इन दिनों 15 दिनों का सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चला रहा है।पखवाड़ा के तहत 11 दिनों की निगरानी में पता चला कि सेक्टर-18 से 60 के बीच करीब 4.8 किमी लंबे एलिवेटेड रोड पर 5600 से अधिक वाहन चालकों ने गति सीमा के नियमों का उल्लंघन किया है। 

एलिवेटेड रोड के मुकाबले से शहर से गुजरने वाले नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर चालकों ने संयमित होकर वाहन चलाने का परिचय दिया है। यहां पिछले 11 दिनों में सिर्फ 1032 वाहन चालकों ने ही तय गति सीमा के नियम तोड़े। वहीं, यमुना एक्सप्रेसवे पर महज 1103 वाहन चालकों ने निर्धारित गति से अधिक रफ्तार में वाहन चलाए।

ठंड और कोहरे की वजह से 15 नवंबर से प्राधिकरण व यातायात विभाग ने दोनों एक्सप्रेसवे और एलिवेटेड रोड पर अधिकतम गति सीमा कम कर दी है। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में कराए गए 11 दिनों के सर्वे में एलिवेटेड रोड पर सबसे अधिक गति सीमा के नियम टूटे। एलिवेटेड रोड के सभी कट, प्रवेश और निकास प्वाइंट पर लगे कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।

About The Author

Latest News

भाकियू की पंचायत में उठा बाढ़ और बारिश से फसलों में हुए नुकसान का मुद्दा भाकियू की पंचायत में उठा बाढ़ और बारिश से फसलों में हुए नुकसान का मुद्दा
रामपर: भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की पंचायत में बाढ़ और बारिश से फसलों में हुए नुकसान का मुद्दा उठाया।प्रशासन से...
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
शिक्षकों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम, बीएसए को सौंपा ज्ञापन
डीएम की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 एवं कर-करेत्तर की  समीक्षा बैठक हुयी आयोजित।
विधायक अजय सिंह ने कई गांवों में लगाया चौपालः कहा गांव के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध
आसमान्य होकर सामान्य जीवन जीना कठिन कार्य है - नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव
पुण्य तिथि पर याद किये गये बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया