समस्याओं और शिकायतों को हल कराने का मजबूत हथियार है सूचना का अधिकार
फ़िरोज़ाबाद, अधिकार टास्क फोर्स के प्रमुख महासचिव रामनिवास यादव ने ग्राम पंचायत मढां अहमदपुर में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सूचना का अधिकार से आप ग्राम पंचायत से लेकर राष्ट्रपति भवन तक कहीं से भी सूचनायें प्राप्त कर सकते हैं, और जहां पर भी आपको लगे कि भ्रष्टाचार है, उसके विरुद्ध शिकायत कराकर कार्रवाई कर सकते हैं ,
आपकी शिकायत अथवा आवेदन पर क्या कार्रवाई की गई है, क्या की जानी चाहिए थी, पूरी जानकारी ले सकते हैं। सरकारी योजनाएं कौन-कौन सी संचालित हैं, उनका लाभ लेने के लिए क्या-क्या प्रक्रिया अपनानी होगी यह भी जान सकते हैं, किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो टास्क फोर्स आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार है।
इसके अलावा महासचिव धर्मेंद्र यादव , संरक्षक डॉ. सर्वेश कुमार एवं ब्लॉकध्यक्ष हाथवंत रवि कुमार ने भी लोगों को सूचना का अधिकार के बारे में बताया।
इस अवसर पर रमाकांत बघेल , नेत्रपाल सिंह , जगदीश प्रसाद , रुकम पाल , सतीश चंद्र , उमेश कुमार , अजीत सिंह , देव यादव , राधेश्याम , धर्मपाल सिंह , राजेश कुमार , प्रेम बाबू , मुन्नालाल , रामवीर सिंह , हरी बाबू , लालता प्रसाद सहित अनेकों लोग मौजूद थे, अध्यक्षता राजवीर सिंह द्वारा की गई तथा संचालन धर्मेंद्र यादव ने किया।
टिप्पणियां