महिला थाना द्वारा 06 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता

महिला थाना द्वारा 06 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता

संत कबीर नगर ,लिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे *'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल)* के तहत आज दिनांक 02.06.2024 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर थानाध्यक्ष पूनम मौर्या एवं नियुक्त सदस्य  रिफातुल्लाहअंसारी के अध्यक्षता में 06 मामले आये । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया । 

1.प्रथम पक्ष – इन्द्रजीता पुत्र चन्नू निवासी ग्राम – झुंगिया थाना – बखिरा जनपद - संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – सुषमा पुत्री सोलहू निवासी ग्राम – झंगहा थाना – झंगहा जनपद – गोरखपुर को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

2. प्रथम पक्ष – अख्तर जहां पुत्री असलम हुसैन निवासी ग्राम – पचपोखरिया थाना – दुधारा जनपद - संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – मो0 लतीफ पुत्र मो0 इस्माईल निवासी ग्राम – सिसवां फताउल्लाह थाना – दुधारा जनपद – संतकबीरनगर को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
 
3. प्रथम पक्ष – अन्जनी पुत्री फूलदेव निवासी ग्राम – ऐंचाकाट थाना – कोतवाली खलीलाबाद जनपद - संतकबीरनगर  व द्वितीय पक्ष – अजय पुत्र राजेश निवासी ग्राम – गोरयाभार थाना – कोतवाली खलीलाबाद जनपद – संतकबीरनगर को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

4. प्रथम पक्ष – मुकेश कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम – बालूशासन थाना – कोतवाली खलीलाबाद जनपद - संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – करिश्मा पत्नी मुकेश कुमार निवासी ग्राम – बालूशासन थाना – कोतवाली खलीलाबाद जनपद – संतकबीरनगर को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

5. प्रथम पक्ष – रीता देवी पत्नी जोगिन्दर निवासी ग्राम – दुर्गजोत थाना – बखिरा जनपद - संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – जोगिन्दर पुत्र ढिरे प्रसाद निवासी ग्राम – दुर्गजोत थाना – बखिरा जनपद – संतकबीरनगर को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

6. प्रथम पक्ष – अंजू पुत्री सुमेर निवासी ग्राम – निवरहर थाना – सहजनवां जनपद - गोरखपुर व द्वितीय पक्ष – पंकज पुत्र मुरलीधर  निवासी ग्राम – छाछापार थाना – कोतवाली खलीलाबाद जनपद – संतकबीरनगर को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी - खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस पुंछ में धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
जम्मू। हाल ही में पुंछ जिले के कलाली, महल स्थित सरकारी हाई स्कूल में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय...
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सिलाई कोर्स शुरू किया
किश्तवाड़ में सैनिक स्कूल कोचिंग कार्यक्रम पूरा किया
गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता के लिए हमीरपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
प्रदेश में 25 हजार नौकरियों के लिए जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने 300 से अधिक ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाला हिम परिवार पोर्टल लॉन्च किया