राष्ट्रीय जनता दल के नेता और सरकार के मंत्री बलात्कारियों, भूमि-माफियों को न सिर्फ संरक्षण दे रहें
By Bihar
On
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और सरकार के मंत्री बलात्कारियों, भूमि-माफियों को न सिर्फ संरक्षण दे रहें है, बल्कि इन्हें केश से बचाने के लिए पुलिस पर दबाव डाल रहें है।
यह बात आज लोजपा-(रामविलास) के राज्य मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सत्यानंद शर्मा ने कहा कि सत्ता संपोषित अपराध बिहार में हो रहा है। सरकार के उपमुख्यमंत्री सहित अनेकों राजद नेता बलात्कारियों और भूमि-माफियों को संरक्षण दे रहें है। पुलिस की कारवाई ऐसे अपराधियों के विरुद्ध नही हो इसके लिए पुलिस पर दबाव डालकर मामले की लीपापोती करा रहें है। उपमुख्यमंत्री के परिजन और राजद नेताओं के आतंक से दलित-महादलित और अतिपिछड़ा समाज के लोग आतंकित है। बलात्कार और जमीन,घर जबरन कब्जा के शिकार बिहार के हजारों परिवार हो गए है।
ऐसी घटनाओं का उदाहरण देते हुए डॉ.सत्यानंद शर्मा ने कहा कि रोहतास जिला के दिनारा प्रखण्ड के गौरा गांव में 35 वर्षीय दलित महिला के साथ गांव के दबंग जाति के 3-4 की संख्या में सामुहिक बलात्कार किया। दिनारा थाना में पीड़िता ने मामला दर्ज कराया परन्तु पुलिस ने बलात्कारियों को बचाने में लग गई। मात्र एक आरोपी को गिरफ्तार किया शेष घूम रहें है। बलात्कारियों और उनके परिवार द्वारा केश वापस लेने का पीड़िता पर दबाव डाला जा रहा है कि केश वापस नहीं लिया तो पूरे परिवार को जिन्दा जला देगे। ऐसी ही घटना फुलवाड़ी थाना के हिंदूनी गांव की है जहां महादलित परिवार के नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर हत्या दी गई,जनता विरोध प्रदर्शन कर रही थी,पुलिस लाठी चला रही थी। पूरे घटना की विस्तृत जानकारी महामहिम राज्यपाल को दिया जायेगा और बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जायेगी।
संवाददाता सम्मेलन में युवा लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान,पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह रोहतास के प्रभारी विष्णु पासवान,पार्टी के प्रदेश सचिव दिलीप यादव,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पटना महानगर अध्यक्ष सियाराम कुमार,एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सुदीप्त कुमार, सह प्रभारी सुरेश पासवान उपस्थित थे।
उक्त आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दिया।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
आईटीआई टॉपर छात्र तकनीकी भ्रमण के लिए हुए रवाना
15 Oct 2024 14:44:21
देहरादून। राज्य के कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने शासकीय आवास से आईटीआई टॉपर 24 छात्र-छात्राओं को...
टिप्पणियां