पोषण ट्रैकर एवं होम विजिट का भी रैंडम सत्यापन किया जाये-डीएम
पोषण समिति की समीक्षा बैठक
On
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बच्चों, गर्भवती, धात्री, किशोरियों, महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाने एवं उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर एवं होम विजिट का भी रैंडम सत्यापन किया जाये।
कुपोषित बच्चों को सुपोषित किए जाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सर्वश्रेष्ठ 5 आंगनबाड़ी कार्यकात्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाये। जिलाधिकारी ने हाट कुक्ड मील योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि हाट कुक्ड मील योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक संसाधन, बर्तन आदि की आंगनबाड़ी केंद्रों पर उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्री सभी वी0एच0एस0एन0डी0 सत्रों में आवश्यक संसाधनों के साथ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
एम0सी0पी0 कार्ड ठीक प्रकार से भरने हेतु सभी आंगनबाड़ी कार्यकात्रियों का प्रशिक्षण कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार बच्चों, गर्भवती, धात्री, किशोरियों, महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की निरंतर निगरानी की जाए एवं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता रखने के लिए जागरूक किया जाये। आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन मशीन आदि जो भी उपकरण दिए गए हैं, उन्हें क्रियाशील रखा जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री आपस में बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बसंल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags: sitapur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 06:49:51
फ़िरोज़ाबाद, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ,राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन विद्युत तकनीकी कर्मचारी
टिप्पणियां