भव्यता के साथ आयोजित होगा रणछोर धाम मेला : एडीएम
मेला स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के अधिकारियों को निर्देश
On
ललितपुर। अपर जिलाधिकारी वि./रा.अंकुर श्रीवास्तव ने ग्राम धौजरी/धौर्रा क्षेत्र में 13 से 20 जनवरी तक प्रस्तावित रणछोर धाम मेले के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, इसलिए किसी भी व्यवस्था में चूक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेला पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं के लिए डीपीआरओ व ग्राम प्रधान को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की स्पेशन टीम बनाकर मेला परिसर व घाटों की सफाई करायी जाये, नदी किनारे फैंसिंग करायें तथा 24 घण्टे गोताखोर एवं पुलिस बल की तैनाती करायी जाये।
मेला अवधि में महिलाओं और पुरुषों के लिए चेंजिंग कम्पार्टमेंट बनाये जायें तथा अग्निशमन विभाग की गाड़ी 24 घण्टे मेला परिसर में तैनात रहे। उन्होंने मार्ग दुरुस्त करने के लिए जल निगम को निर्देशित किया गया, ईओ नगर पालिका को मोबाइल टॉयलेट व विद्युत विभाग को प्रकाश व्यवस्था एवं जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया। मेला परिसर में टेण्ट व्यवस्था हेतु तहसीलदार, वाहन व्यवस्था हेतु एआरटीओ तथा मेडिकल स्टाफ हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया।
Tags: Lalitpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
10 Jul 2025 07:28:02
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिलीपींस सहित छह और देशों पर भारी आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया...
टिप्पणियां