सलेमपुर में निकाली गई राम नाम शोभायात्रा

सलेमपुर में निकाली गई राम नाम शोभायात्रा

सलेमपुर, देवरिया।  पुरैना में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की शोभायात्रा पुरैना हनुमान मन्दिर से सलेमपुर तक भव्य निकाली गयी। कार्यक्रम का नेतृत्व केदार दूबे ने किया।हनुमान मंदिर पर राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम और सांसद रविन्दर कुशवाहा ने भजन कीर्तन भी गाया।राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि अयोध्या में  रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश के साथ में भी जश्न का माहौल है। यह दिन दीपावली और रामनवमी की तरह मनाया जा रहा है। झंडा, बैनर एवं रामधुन से पूरा देश राममय हो गया है। सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि लंबी लड़ाई के बाद दिव्य और अलौकिक राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।
 
हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि मंदिर निर्माण के साक्षी बने हैं। उन्होंने ने सभी हिन्दू जनमानस से 22 जनवरी को मंदिर और घर को सजा कर दीपोत्सव मनाने की अपील की।शोभायात्रा का स्वागत पिपरा भानमति, मनिहारी में अनूप उपाध्याय के नेतृत्व में,महदहा, जमुआ,कोतवाली सलेमपुर,सोहनाग मोड़,बस स्टैंड पर किया गया।कार्यक्रम में अमरेश सिंह, त्रिपुणायक विश्वकर्मा,अजय दूबे,अनूप उपाध्याय,रविशंकर मिश्र,राजाराम दूबे,श्रीचन्द्र दूबे,अमरदत्त यादव,अशोक तिवारी,उमाकांत मिश्रा,विनय पाण्डेय,कुंदन सिंह,रंगोली दूबे,अशोक कुशवाहा,सुनील स्नेही आदि मौजूद रहे।
 
 
Tags: Deoria

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां