राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा, गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर चलाया गया सघन चैकिंग अभियान
फ़िरोज़ाबाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में राममन्दिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमों पर चाक-चौबंद कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत एएस चैक ,डॉग स्कॉड,एलआईयू, स्थानीय पुलिस टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया
जनपद के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड,शापिंग मॉल,भीड़-भाड वाले इलाकों एवं संदिग्ध स्थानों पर की गयी सघन चैकिंग
जनपद में सादा वस्त्रों में तैनात पुलिस टीम द्वारा भी लगातार असमाजिक तत्वों पर की जा रही है, निगरानी।
आगामी 22 जनवरी राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम एवं 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रम पर चाक-चौबंद कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद की एएस चैक पुलिस टीम, एलआईयू, डॉग स्कॉड,जीआरपी एवं स्थानीय पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड,मॉल, भीड़-भाड वाले स्थानों सहित संदिग्ध स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया है, जिसमें रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनो व यात्रियों के सामान एवं संदिग्ध व्यक्तियों आदि को चैक किया गया।
इसी क्रम में जनपद के रोडबेज बस स्टैण्ड, मॉल , भीड़-भाड़ वाले इलाके, बाजार एवं संदिग्ध स्थानों आदि के आस पास स्थानों, सामान एवं व्यक्तियों आदि की सघन चैकिंग की जा रही है।
पुलिस अधिकारियो द्वारा सभी आमजनों से अपील की गयी है, कि सभी कार्यक्रमों को आपसी भाई-चारे एवं सौहार्द के साथ मनाये किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी न करें कोई भी समस्या होने पर तत्काल डायल-112 एवं सम्बन्धित थाना चौकी पर सूचना देने का कष्ट करें फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी । सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है, किसी भी प्रकार की भ्रामक,असत्य खबरों को कतई शेयर न करें, और एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाये।
टिप्पणियां