राखपंचमपुर मेले का धूमधाम से हुआ समापन

राखपंचमपुर मेले का धूमधाम से हुआ समापन

मेले के आखिरी दिन भी दर्शन करने के लिये लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़

ललितपुर। विकास खण्ड जखौरा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम राखपंचमपुर में स्थित श्रीश्री 1008 श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर भव्य मेला का आयोजन चल था। मेले के आखिरी दिन दूर दराज व ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुये हजारों श्रद्धालुओं ने श्रीसिद्ध बाबा मन्दिर पर आकर श्री सिद्धबाबा की चमत्कारी मडिय़ा के दर्शन कर माथा टेककर अपनी हाजिरी दर्ज कराई। रंगपंचमी पर राखपंचमपुर के गांव में स्थित भगवान राम जानकी मन्दिर से धूमधाम व गाजे बाजे के साथ भगवान के विमान श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर आये हुये थे और तीन दिन से भगवान के विमान मन्दिर पर ही रुके हुये है। तीन अप्रैल को बड़ी धूमधाम व गाजे बाजे के साथ भगवान के विमान की विदाई की जायेगी।

विमान राखपंचमपुर गांव में स्थित राम-जानकी मन्दिर पर पहुंचेगे।प्रभारी निरीक्षक जखौरा मनोज मिश्रा, पुलिस चौकी मेला प्रभारी भारत सिंह यादव, सहायक मेला प्रभारी इन्दपाल सिंह तोमर कम्पनी कमाण्डर का सहयोग उल्लेखनीय रहा। 3 अप्रैल को सुबह ग्यारह बजे श्री सिद्ध बाबा के मन्दिर प्रांगण में मेला प्रभारी तहसीलदार सदर नरेश चन्द्र की उपस्थिति में आटा, दाल, चावल,भोग प्रसाद व वार्षिक दुकानों की नीलामी की जायेगी। मेला प्रभारी तहसीलदार सदर नरेश चन्द्र ने व्यवस्था में लगे अधिकारियों, कर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित किया कि सभी के सहयोग से मेला सफल हुआ।

मेला प्रभारी तहसीलदार सदर नरेश चन्द्र, नायब तहसीलदार भानुप्रताप, ग्राम प्रधान राखपंचमपुर राजपाल सिंह यादव,प्रभारी निरीक्षक जखौरा मनोज मिश्रा, पुलिस मेला प्रभारी भारत सिंह यादव, सहायक मेला प्रभारी इंद्रपाल सिंह कंपनी कमांडर, सुशील कुमार शुक्ला सेवा निवृत्त, लेखपाल ब्रजकिशोर गुप्ता, लेखपाल संतोष सेन, लेखपाल अरविंद कुमार, लेखपाल मोहनलाल, के अलावा वीरन यादव मुकददम, लाखन सिंह यादव, श्रीलाल विश्वकर्मा, घनश्याम, प्रदीप, केहर, दीपचंद कुशवाहा, सीताराम कुशवाहा, देवेन्द्र राय मेले की व्यवस्थाओं में लगे रहे।

 
 
Tags: Lalitpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रेमी ने प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर की हत्या ,फैली सनसनी प्रेमी ने प्रेमिका की चाकुओं से गोदकर की हत्या ,फैली सनसनी
उत्तर प्रदेश  : जौनपुर से एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां सोमवार की रात महिला...
सर्राफा बाजार में नई ऊंचाई पर चांदी, सोने की घटी चमक
स्टॉक मार्केट में ग्लेन इंडस्ट्रीज की जोरदार एंट्री
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में मामूली तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी उछले
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी का रुख
न्यूयॉर्क और पांच उपनगरों में तूफान से तबाही, न्यू जर्सी में आपातकाल
वीजा प्रक्रिया में देरी के कारण 5000 से अधिक भारतीय तीर्थयात्री काठमांडू में फंसे