एसएससी भर्ती परीक्षा में राहुल मौर्य की ऑल इंडिया 45वीं रैंक
कई असफलताओं के बाद मिली कामयाबी
बस्ती - कर्मचारी चयन आयोग की अखिल भारतीय कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया ,जिसमें सिविल इलेक्ट्रिकल तथा मेकेनिकल की 1374 सीटों के लिए डिप्लोमा , बीटेक तथा एमटेक योग्यता रखने वाले लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे । जिसमे बगही उर्फ बेनीपुर पोस्ट -छरदही , तहसील व जिला बस्ती निवासी कृषक मोहन लाल मौर्य के पुत्र राहुल मौर्य ने अखिल भारतीय कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा में 45वीं रैंक हासिल कर केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (सी. पी. डब्ल्यू. डी.) में कनिष्ठ अभियंता पद पर चयनित होकर क्षेत्र को गौरवांवित कर दिया । राहुल ने प्रारंभिक शिक्षा श्री ठाकुर विजय राघव जी सरस्वती शिशु मंदिर में राम प्रकाश व जानकी प्रसाद आचार्य के देखरेख में कड़ी अनुशासन में रहकर ली। हाईस्कूल की परीक्षा वर्ष 2019 में सीडीए इंटर कॉलेज बनकटी से उत्तीर्ण करने के बाद घर की स्थिति ठीक न होने के कारण श्री आशीष गुप्ता व राजवंत यादव सर के सलाह पर इन्होंने राजकीय पॉलीटेक्निक बस्ती से सिविल इंजीनियरिंग में 79.8% अंको से वर्ष २०२२ डिप्लोमा पूरी की। । राहुल की दो बड़ी बहनें हैं और एक छोटा भाई दसवीं में पढ़ाई कर रहा है। इसके पूर्व डीडीए जेई व एन.एच.पी.सी. जेई मे कुछ ही अंको से असफल रहे। राहुल ने हार नहीं मानी, लगातार कड़ी मेहनत की और एस.एस.सी. जेई 2023 में आल इंडिया रैंक 45 वीं लाकर व सीपीडब्ल्यूडी में चयनित होकर पैरेंट्स व गुरुजनों को गौरवान्वित किया। राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों के साथ अपने माता-पिता को दिया । बेटे की कामयाबी की खबर सुनकर मां उर्मिला देवी की आंखें नम हो आईं। राहुल की कामयाबी पर शिक्षकगण नवीन वर्मा, अरहम सिद्दीकी, रवि शंकर वर्मा , अनुराग सिंह, बलवीर सिंह ,निर्भय सिंह और शशि भूषण सिंह ने बधाई दी।गांव में लोगों ने स्वागत किया और मिठाइयां खिलाई ।
टिप्पणियां