मतदाता जागरूकता हेतु कराई क्विज प्रतियोगिता
प्रतियोगिताओं से जागृति व कर्तव्य के प्रति समर्पण आता हैः डीडीओ
कार्यक्रम में प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित करते हुए अधिकारी।
मथुरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मथुरा में जनपद हिस्ट्री क्विज (इतिहास) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, प्राचार्य डाइट डॉ. राजेंद्र बाबू, उप प्राचार्य राघवेंद्र सिंह व जिला मास्टर ट्रेनर ई.एल.सी डॉ. अखिलेश यादव ने मां सरस्वती के समक्ष सामूहिक दीप प्रज्वलन के साथ किया। डाइट ट्रेनिंगयों द्वारा सरस्वती वंदना का स्वागत गाना प्रस्तुत किया गया। क्विज मास्टर ने छह चरणों में प्रतियोगिता को पूर्ण किया। प्रतिभागी टीमें ने एलिमिनेशन राउंड के पश्चात बॉम्बरमेंट, डिस्क्रिप्शन, ट्रू फॉल्स ,ऑन स्पॉट सिंग, स्लोगन मेकिंग, राउंड से गुजर करते हुए लोकतंत्र में चुनाव, नोटा एवं ईवीएम वीवीपेट, चैलेंज वोट, प्रोक्सी वोट, पंजीकरण, मतदान बहिष्कार, काउंटिंग, लोकतंत्र में अधिकतर हुआ कर्तव्य विषय परिचर्चा करते हुए पूर्ण हुई।
जिला विकास अधिकारी श्रीमती गरिमा खरे ने विद्यार्थियों को एक अच्छे नागरिक की तरह स्वयं मतदान करने तथा अपने आस पास पड़ोसी और परिजनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। प्राचार्य डाइट डॉ राजेंद्र बाबू ने डाइट में निरंतर जारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में बताया तथा लोकतंत्र की दीवार व दीवार पत्रिका के बारे में भी अवगत कराया। इस अवसर क्विज प्रभारी हिमांशु रावत, गौरव गुंजन, एसके अवस्थी, नरेंद्र कुमार सिंह, शिखा, रचना वाला, कुसुम लता, गौरी सहित समस्त प्रशिक्षु एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
टिप्पणियां