पुवायां चिनीमिल गन्ना भुगतान में अव्वल
7 जनवरी तक हुआ किसानों के गन्ने का भुगतान
पुवायां/शाहजहांपुर। किसानों के गन्ने का भुगतान करने में जिले में पुवायां चिनीमिल प्रथम स्थान पर है। इस वर्ष किसानों को भुगतान 7 जनवरी तक हो गया है। इस वर्ष भुगतान में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही होने पर किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है।किसान सहकारी चिनीमिल पुवायां के जीएम दानवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष 2023- 24 में पुवायां चिनीमिल किसानों के गन्ने का भुगतान करने में अव्वल है। साथ ही कहा कि किसानों के गन्ने का भुगतान 7 जनवरी तक हो गया है।
अबतक चिनीमिल में गन्ना लेकर आने बाले किसानों की संख्या 9288 है जिसमें से 9248 किसानों को गन्ने का भुगतान प्राप्त हो चुका है। किसानों को भुगतान में कोई भी परेशानी नहीं होगी जल्द ही किसानों का भुगतान किया जाएगा। इससे पहले किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान समय से नही मिल पाता था जिस कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस वर्ष किसानों का जल्द ही भुगतान हो रहा है। इस वर्ष किसानों के गन्ने के भुगतान में कोई परेशानी नही है सभी किसानों के गन्ने का भुगतान 7 जनवरी तक किया जा चुका है ओर आगे भी किसानों के गन्ने का भुगतान करने के लिए प्रयासरत रहूंगा।
टिप्पणियां