अयोध्या से आए पूजित अक्षत घर-घर पहुंच रहे

इटावा! प्रभु श्रीराम के प्रति लोगों का स्नेह हर जगह दिख रहा है। कोई अक्षत बांट रहा है तो कोई अयोध्या मंदिर का कार्ड छपवा कर मंदिर पहुंचने का निमंत्रण दे रहा है। कई लोग तो घर-घर दीप पहुंचाने की तैयारी में है। साथ ही राम मंदिर का मॉडल भी बांटे जा रहे हैं। यह प्रक्रिया एक तरह से जनसंपर्क बढ़ाने का भी बना हुआ है। विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने इटावा शहर को चार भागों में बांट कर जिसमें श्री राम भाग नीलकंठ भाग माधव भाग पटेल भाग बनाकर शहर की चार टोली बनाई है।हर गली-मुहल्ले में अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा चर्चा का विषय बना हुआ है। सुबह से ही प्रभात फेरी का दौर शुरू हो रहा है। सुबह और शाम के वक्त लोगों के यहां डोर बेल भी बज रही है। इसमें कोई बाहर खड़ा होकर निमंत्रण पत्र देते दिखाई पड़ रहा है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वजीत भदोरिया बृजेश तिवारी प्रदीप कुमार तिवारी उर्मिला भदौरिया अवनीश वर्मा श्री राम बापा वर्षा दुबे ओम रतन कश्यप राजेंद्र कुमार वर्मा इंद्र नारायण पांडे संतोष तिवारी शिवम भारद्वाज सुधीर कुमार शर्मा परमजीत कश्यप भारतेंदु भारद्वाज सर्वजीत दीपू अमित कुमार वर्मा विवेक गुप्ता लालेश पाल आदि प्रमुख रूप से शामिल है!
 
Tags: Etawah

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां