सेव लाइफ प्रोजेक्ट के अन्तर्गत किया कार्यक्रम

सेव लाइफ प्रोजेक्ट के अन्तर्गत किया कार्यक्रम

पीलीभीत । सोमवार को गोस्वामीज माॅम्स प्राइड स्कूल में सेव एनवायरनमेंट, सेव लाईफ प्रोजेक्ट के अन्तर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पीलीभीत जिले के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दिनांक 20 मई को गोस्वामीज माॅम्स प्राइड विद्यालय में पुलिस अधीक्षक का आगमन हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ तत्पश्चात बच्चों ने अभिनय प्रस्तुत कर दर्शकों की तालियां बटोरी। कक्षा 6 से 10 के छात्रों ने व्यर्थ पदार्थों का प्रयोग कर प्रोजेक्ट बनाएं। जिनके विषय प्लास्टिक का पुनः प्रयोग, कचरे का पुन उपयोग कर, भूमि जल संरक्षण से डिस्पोजल, मैंस्यूरल वेस्ट आदि विषय पर आधारित थे। सभी छात्रों ने प्रोजेक्ट को अतिथि महोदय के सामने बड़े ही रुचिकर ढंग से प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ने सभी छात्रों की प्रशंसा की तथा उनका उत्साह बढ़ाया व उन्हें अपने उद्देश्य का वास्तविक अर्थ समझाया कि हमें बस अपनी सोच बदलने की आवश्यकता है अर्थात हमें (मनुष्य) को पृथ्वी को बचाने की नहीं अपितु स्वयं को बचाने की आवश्यकता है। उनके अनुसार प्रकृति को गंदा करके हम पृथ्वी को नहीं स्वयं को हानि पहुंचा रहें हैं और ऐसा न करके हमें स्वयं को बचाने की आवश्यकता है। इस आयोजन पर विद्यालय के प्रबंधक निशांत गोस्वामी एवं संरक्षिका सोनीया गोस्वामी ने बच्चों को इस उद्देश्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा इस पहल के अन्तर्गत कई और गतिविधियाँ आयोजित करने का ऐलान किया।

मालूम हो कि आज से तकरीबन 15 से 20 दिन पहले पीलीभीत जिले के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के द्वारा सेव एनवायरनमेंट, सेव लाईफ नामक प्रोजेक्ट शुरू किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य है लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करना। इसी को ध्यान में रखते हुए पीलीभीत जिले के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के द्वारा एक कमेटी कमेटी का गठन किया गया जिससे अधिक से अधिक लोग इस मुहिम में जुड़ सकें इस कमेटी के अध्यक्ष हमारे शहर पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे है। गोस्वामीज मॉम्स प्राइड स्कूल के प्रबंधक निशांत गोस्वामी और संरक्षिका सोनिया गोस्वामी भी इस कमेटी के सदस्य हैं। इस कमेटी का उद्देश्य नगर वासियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा सफाई के महत्व को बढ़ाना हैं।

इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए तकरीबन 15 से 20 दिन पहले हमारे शहर पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे के नेतृत्व में गोस्वामीज माॅम्स प्राइड स्कूल के प्रबंधक निशांत गोस्वामी और संरक्षिका सोनिया गोस्वामी द्वारा एक गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें हमारे विद्यालय के छात्रों ने दिनांक 9 मई को यशवंतरी मंदिर परिसर में साफ सफाई की जिसमें पुलिस अधीक्षक के साथ स्कूल संरक्षिका सोनिया गोस्वामी ने भी सहयोग किया। इसी तर्ज पर हमारे विद्यालय गोस्वामीज माॅम्स प्राइड स्कूल में इस उद्देश्य को एक नया आयाम देने के लिए एक क्लब गतिविधि का आयोजन किया गया।

जिसके अंतर्गत हमारे विद्यालय के चारों क्लब लेजेंड्स,विक्टर्स ,सुप्रीम और एलिट्स के विद्यार्थियों  अपने अपने घरों से व्यर्थ की वस्तुएं (जिनका हम पुनः उपयोग कर सकते हैं) लेकर आए। छात्रों द्वारा लाए हुए सामान का वजन तोला गया जिन क्लब के छात्रों ने सबसे अधिक व्यर्थ पदार्थ ( जैसे प्लास्टिक, रद्दी, बोतले आदि) इकट्ठा की इस सामान को बेंच कर जो रूपये एकत्रित हुए उससे प्रयोग से कुछ छात्रों को मासिक स्कूल शुल्क में  छूट प्रदान की जाएगी। इस गतिविधि में बच्चों ने बढ़ चढ़कर उत्सुकता के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के विज्ञान वर्ग के शिक्षक भावेश पांडे, जया घोष, आनंद मौर्य, ऋतिक व अन्य अध्यापकगण यशी मिश्रा, जाहिद मियां, काव्यांजलि त्रिवेदी और विष्णु प्रिया ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।

 

Tags: pilibhit

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ. मित्तल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज जनसम्पर्क संचालनालय में आयुक्त डॉ. मित्तल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
रायपुर। जनसम्पर्क संचालनालय में आज रव‍िवार को गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया। आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल ने राष्ट्रीय...
भाजपा ने जारी की 47 नगर पालिका अध्यक्ष के उम्मीदवाराें की सूची, राजनीतिक सरगर्मी तेज
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व में 76 वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर दी सलामी
76 वें गणतंत्र दिवस पर महानगर अध्यक्ष एवं विधायक संजीव शर्मा ने किया ध्वजारोहण 
विधानसभा सचिवालय में गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया
रुसेन कुमार रायगढ़ महापौर के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार
पद्म भूषण सम्मान मिलने पर तमिल एक्टर अजीत कुमार ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को कहा शुक्रिया