कारागार मंत्री ने माँ गायत्री स्कूल में जरूरत मंद सैकड़ों लोगों को बांटे कम्बल

दूसरों से ईर्ष्या करने के बजाय उसके अच्छे कार्यों से सीखने की जरूरत है- धर्मवीर

कारागार मंत्री ने माँ गायत्री स्कूल में जरूरत मंद सैकड़ों लोगों को बांटे कम्बल

लोगों ने मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की सराहना की

कालपी। आज मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान द्वारा माँ गायत्री विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालपी में जरूरतमंद लोगों को कम्बल बाटे जाने का कार्यक्रम हुआ। जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के होमगार्ड एवं कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति रहे। उन्होंने सैकड़ों जरूरत मंद लोगों को कम्बल बांटते हुए कहा कि इंसान को इंसान से कभी भी जलना नहीं चाहिए बल्कि उसके अच्छे कार्यों से सीख लेनी चाहिए। श्री प्रजापति ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश की अधिकांश जेलों का निरीक्षण किया है कैदियों से संवाद भी किया है बहुत सारे बेचारे कैदी जरा सी गलती और कुछ कैदी ऐसे भी हैं जो किसी की ईर्ष्या का शिकार होकर पहुंचे हैं मेरा सभी से इतना ही कहना है कि वेवजह किसी से अपनी खुन्नस नहीं रखना चाहिए जितना हो सके मानव हित में सोचें और जितना हो सके सामने वाले को छोटी मोटी बातों में जेल भिजवाने पर प्रतिष्ठा न बनायें। उन्होंने कहा कि असली जीवन जीने की शैली से न भटके पॉवर का कभी भी किसी को गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हम सब इंसान हैं और इंसान को इंसान के काम आना चाहिए।
 
इस मौक़े ओ बी सी संघ के संयोजक और मानव कल्याण समाज सेवा संस्थान के प्रबंधक एड डी सी सैनी ने  मंच में आसीन मंत्री धर्मवीर प्रजापति, डा. सुरेश प्रजापति, कौशल सिंह, अरुण गुप्ता, विधान सभा विस्तारक कालपी, राठौर समाज के जिलाध्यक्ष अरविंद राठौर, सी ओ डा देवेंद्र पचौरी, तहसील दार शेर बहादुर सिंह, नायब तहसीलदार नीलमणि यादव, कोतवाल कालपी कामता प्रसाद, राम बिहारी निषाद, राज पाल ठेकेदार, गायत्री स्कूल के संचालक ओ पी सैनी, संस्थापक एस सी सैनी,वीरपाल ठेकेदार,कल्लू पाल, संजय सविता,धर्मेन्द्र पाल, धर्मेन्द्र निषाद का माल्यार्पण करवा कर स्वागत कराया। स्वागत करने वालों में एड शशि निषाद, आनंद कुशवाहा, आशीष सविता, अमन ओमरे, खुशनुमा खान, उषा, पूनम देवी, सोनम, दीक्षा प्रजापति, आलिमा नुसरत, महर्षि सैनी, रोहित मौर्य, ज़हीर खान, अश्वनी निषाद, मनोज अहिरवार, वीरू श्रीवास, राजू श्रीवास्तव, हर्ष सैनी आदि ने किया जबकि संचालन डी सी सैनी ने किया।
Tags: Orai

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आईटीआई टॉपर छात्र तकनीकी भ्रमण के लिए हुए रवाना आईटीआई टॉपर छात्र तकनीकी भ्रमण के लिए हुए रवाना
देहरादून। राज्य के कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने शासकीय आवास से आईटीआई टॉपर 24 छात्र-छात्राओं को...
चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,अब तक 40 लाख 92 हजार 360 तीर्थयात्री पहुंचे
नहर में कूदे युवक का शव बरामद, मजदूरी न मिलने पर उठाया कदम
23 गाडिय़ों से बैटरी चोरी, सीसीटीवी में कैद
शरद पूर्णिमा बुधवार को : ठाकुर जी को लगेगा खीर का भोग
सिंगापुर निवेशक रोड शो से राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के लिए बना माहौल
नदी में डूबे किशाेर का तीन दिन बाद मिला शव