मतगणना की तैयारी शुरू, डीएम, एडीएम ने किया निरीक्षण

मतगणना की तैयारी शुरू, डीएम, एडीएम ने किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है। पांचों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना अलग-अलग होगी। मंडी प्रांगण में 14-14 टेबलों को लगाया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा में एक-एक एआरओ की टेबल लगाई जाएगी। परिणाम की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे। 
लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद जिले की पांच विधानसभा टूंडला, जसराना, फिरोजाबाद के साथ शिकोहाबाद एवं सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए अलग-अलग पांडाल लगाए जाएंगे। प्रत्येक राउंड की गणना का परिणाम जिला प्रशासन की ओर से जारी किया जाएगा। तैयारी प्रभारी अधिकारी कार्मिक और सीडीओ दीक्षा जैन के निर्देशन में की जा रही है। एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि जिले में मतगणना की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।

डीएम, एडीएम ने किया निरीक्षण 
जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने स्ट्रांग रूम मंडी समिति शिकोहाबाद में रखी गई ईवीएम मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आज सोमवार को ओचक निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरा, डिस्प्ले आदि को देखा तथा संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां