एंजिल्स स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयन्ती पर पोस्टर कला की हुई प्रतियोगिता

एंजिल्स स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयन्ती पर पोस्टर कला की हुई प्रतियोगिता

प्रतापगढ़। शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर न्यू एंजिल्स सी.से.स्कूल में कक्षा 6, 7, 8 के अमीना सिद्दीकी,अपूर्वा, अनुश्री, अनन्या त्रिपाठी,गर्विता,अभिषेक पटेल,रक्षा,अंशिका शुक्ला ,रीतेश यादव ,मयंक शर्मा ,हरित द्विवेदी ,माही जयसवाल ,नवीन सरोज आदि छात्र छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें अपूर्वl ने(प्रथम),अनुश्री सरोज ने (द्वितीय) और अंशिका शुक्ला ने (तृतीय)स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य बी के सोनी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए बताया कि  भारत में स्वामी विवेकानंद जी की जयन्ती प्रति वर्ष 12जनवरी को  राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। हम सभी को स्वामी विवेकानंद जी के पदचिन्हों पर चलना चाहिए और  देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर और अग्रसर रहना चाहिए। प्रबन्धक डॉ शाहिदा ने सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से सबको प्रेरणा लेना चाहिए। उन्होंने पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाली छात्राओं को बधाई भी दी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां