कच्ची झोपड़ी गिरने से गरीब हुआ बेघर,कालोनी के लिए मिले सिर्फ आश्वासन
On
बीघापुर,उन्नाव। नगर पंचायत बीघापुर के वार्ड 8 में कच्चे घर की कोठरी बुधवार की रात भर भरा का गिर गई । जिसके नीचे उसकी गृहस्थी का सामान व खाद्यान्न दब गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त परिवार के सदस्य बगल की कोठरी में सो रहे थे । बीघापुर नगर पंचायत के पटेल नगर वार्ड निवासी गुलाम वारिस पुत्र गरीबे पत्नी के साथ दो कोठरी के कच्चे मकान में गुजर बसर करता है । पति पत्नी मिलकर जीविकोपार्जन के लिये चूड़ियाँ बेंचते हैं ।बुधवार की रात घर की एक कच्ची कोठरी भर भरा का ढह गई ।जिसके नीचे उसकी गृहस्थी का सामान ,चूड़ियां व खाद्यान्न दब गया ।
गनीमत यह रही कि उस वक्त वह पत्नी के साथ बगल की कोठरी में सो रहे थे ।गुलाम वारिस ने बताया कि उसने वर्ष 21-22 में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ लेने के लिए नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन किया था ,लेकिन आज तक उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया । घर गिरने की सूचना पर वार्ड सदस्य प्रियंका पटेल व पड़ोसी बाराती चौधरी ने ढांढस बंधाते हुए आर्थिक सहयोग किया ।एसडीएम क्षितिज द्विवेदी ने बताया कि लेखपाल अशोक सैनी को मौके पर भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद शासन से अहेतुक लाभ दिलाया जाएगा ।
Tags: Unnao
About The Author
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Apr 2025 14:45:01
जींद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप हरियाणा एक-हरियाणवी एक के भाव से...
टिप्पणियां