
भोजपुर। पुलिस ने अज्ञात दुधमुंही बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन को किया सुपुर्द । जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सोनारी टोला के समीप एक दिन की जन्मी हुई अज्ञात दुधमुंही बच्ची सड़क के किनारे रो रही थी । उक्त रास्ते से जा रहे राहगीर के कानों तक रोती हुई बच्ची की आवाज जैसे ही मिली तो उस इंसान ने अज्ञात दुधमुंही बच्ची को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर को सुपुर्द कर दिया । अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्ची के स्वास्थ्य जांच कर पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच बच्ची को अपनी सुरक्षा में ले लिया । साथ ही पुलिस ने सूचना देकर बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया ।