हत्या के आरोपियों को पुलिस ने नही किया गिरफ्तार
On
पाटन, उन्नाव। जमीन बिक्री का उधार पैसा मांगने पर हुए विवाद के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध साधु का फाँसी के फंदे से लटकते मिले शव के मामले में मृतक साधु की पत्नी द्वारा नामजद लोगो के खिलाफ हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की थी किंतु घटना के 23 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की है, बयानों में मामले को उलझाए रखा। बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम ठोकरेपुर में 29 अक्टूबर को फांसी के फंदे में लटकता हुआ वृद्ध साधु का शव मिला था। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत व हत्या कर दिए जाने को लेकर साधु की पत्नी रामकली ने छेदा खेड़ा मजरा पकरा बुजुर्ग निवासी नाम नारायण लोधी वह उसकी पत्नी राजवती को नाम जद किया था।
दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में उसने बताया कि मेरी गैर मौजूदगी में सवा एक बीघा जमीन का बैनामा उपरोक्त लोगों द्वारा हमारे पति से करा लिया गया था। भूमि बिक्री का बकाया पैसा मांगने पर उक्त दंपति द्वारा पैसा ना देने तथा जान से मार देने की कई बार धमकी दी गई थी। तथा 29 अक्टूबर को पति की हत्या कर फाँसी में लटका दिया था। किंतु पुलिस द्वारा घटना के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी अब तक नही की गई है। वही पीड़िता सहित अन्य लोगो के बयानों का हवाला देकर पुलिस मामले को उलझाए हुए है। हत्या जैसे अपराध का मुकदमा पंजीकृत किए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी न किए जाने पर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Tags: Unnao
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Feb 2025 14:21:19
धमतरी/रायपुर। छत्तीसगढ़ में शहरीय नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज मंगलवार 11 फरवरी को मतदान हो रहा। इसी बीच धमतरी...
टिप्पणियां