
झाबुआ। पड़ौसी अलीराजपुर जिले में पिछले कई दिनों से सक्रिय मोटर साइकिल चोर गिरोह को पकड़ने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस द्वारा गिरोह के कब्जे से करीब 5 लाख रुपए मूल्य की 6 मोटर साइकिलें भी बरामद कर ली गई हैं।
उक्त जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अलीराजपुर एस आर सेंगर ने बुधवार को बताया कि गत दिनों कस्बा अलीराजपुर में दो पहिया वाहन चोरी की एक के बाद एक लगातार 4 घटनाओं को अज्ञात आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया था। जो पुलिस के सामने चुनौती के रूप में सामने आ रही थी। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ हेतु एसडीओपी, अलीराजपुर, आदित्यप्रतापसिंह ठाकुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले के अधीनस्थ टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपित सिकरिया ऊर्फ शिवराज पिता ज्ञानसिंह पटेल फलिया चिचलगुडा, नानकिया पिता सरदार, निवासी झोझगा फलिया बोराना एवं अन्य 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चोरी की गई 6 मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं। गिरफ्तार आरोपितों द्वारा बरामद मोटर साइकिलें अलीराजपुर, जोबट एवं गुजरात से चोरी किया जाना कबूल किया गया है।