शराब पार्टी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला
नवादा। शहर के पार नवादा मस्तानगंज टीओपी क्षेत्र के एनएच-20 पर अंसार नगर ओवरब्रिज के नीचे शराब पार्टी की सूचना पर पुलिस रविवार को छापेमारी करने पहुंची, जहां बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो तेजी से वे भागने लगे।
तब पुलिस ने खदेड़ना शुरू कर दिया। इसी क्रम में बाइक सवार युवकों ने पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी कर हमला कर दिया। जिसमें टीओपी प्रभारी कन्हैया प्रसाद चोटिल हो गए और सिपाही मो. नियामत का सिर फट गया। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया।
पकड़े गए युवकों की पहचान बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के अफजल नगर के महेंद्र राजवंशी के पुत्र सुद्दू कुमार और गोविंदपुर के विनोवा नगर गांव के रामवतार राजवंशी के पुत्र रोहित कुमार के रूप मे की गई है। जख्मी दोनों पुलिस कर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टिप्पणियां