पीएम जनमन योजना जनजातीय परिवारों कि आर्थिक स्थिति में सुधार,करने के दिए निर्देश

पीएम जनमन योजना जनजातीय परिवारों कि आर्थिक स्थिति में सुधार,करने के दिए निर्देश

बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को प्रधानमंत्री जनमन योजनान्तर्गत केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से शत प्रतिशत रूप से आच्छादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पी0एम0 जनमन योजना विशेष रूप से जिले में पिछड़ी जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना का मूल उद्देश्य विशेष पिछड़ी जनजातीय समूहों (पीवीटीजी), परिवारों और बस्तियों तक बुनियादी सुविधाओं और सेवाओं को पहुंचाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में सुधार करना है।

उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि जिला बिजनौर के आकांक्षिक ब्लॉकों के अंतर्गत चिन्हित गांव में रहने वाले बॉक्सा जनजाति के लोगों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें तथा कोई भी पात्र व्यक्ति बॉक्सा जाति प्रवासी गांव में शासन द्वारा संचालित विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाए।जिलाधिकारी श्री अग्रवाल  कलेक्ट्रेट सभागार में पी0एम0 जनमन की तैयारी बैठक की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए

कहा कि विभिन्न विभागों के समन्वय से ऐसे समुदायिक क्षेत्रों में पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन के लिए कौशल विकास सहित अन्य बहुत महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि बाक्सा समुदाय के गावों का सर्वे कर उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने के लिए कार्ययोजना बनाएं।

उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं से विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों को लाभान्वित करने के लिए सबसे जरूरी है, इनका आधार पंजीयन होना। संबंधित अधिकारी इन क्षेत्रों में विशेष शिविर आयोजित कर आधार पंजीयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जनजाति वर्ग के लोगों से आधार पंजीयन का किसी भी प्रकार का शुल्क न लिया जाए इस बात का भी विषेश ध्यान रखा जाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी सहित समस्त एमओआईसी मौजूद थे।

Tags: Bijnor

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

शीतलहर और घने कोहरे के कारण 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे शीतलहर और घने कोहरे के कारण 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे
लखनऊः  उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही कई जिलों में घना कोहरा भी सुबह-शाम...
इज़राइल और हमास युद्ध को समाप्त करने के लिए सहमत
आज का राशिफल 16 जनवरी 2025  इन राशियों के दुख दूर होंगे, मान-सम्मान ,धन संपत्ति मिलेगी
अहमदाबाद में 4 वर्ष का बालक एचएमपीवी पॉजिटिव, राज्य में कुल 6 केस
फ्रिज में शाट होने से घर में लगी आग, पांच साल की बच्ची फंसी
कसबा के विशेष सर्वेक्षण अमीन रजनीश कुमार एवं विशाल गुप्ता पर डीएम ने दिए करवाई के आदेश
 एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी घटक दलों के नेताओं ने भरी हुंकार