राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगो को किया जागरुक

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगो को किया जागरुक

21बस्ती - जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15.01.2024 से 14.02.2024 तक निर्देशानुसार मनाया जा रहा है।उक्त कार्यक्रम के क्रम में  जनपद बस्ती के बडेवन चैराहे पर सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस को जागरूक किया गया। इसके साथ ही दूसरे दिन भी रोड़वेज चौराहा, कंपनी बाग, महाराणा प्रताप चौराहे पर लोगों को आरटीओ, प्रवर्तन रविकांत शुक्ला, एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज सिंह ने गुलाब का फूल देकर कहा यातायात नियमों का पालन कर ही रोड पर वाहन चलाएं, जागरुक करते हुए कहा कि नियम तोड़ने वाले के खिलाफ़ चालान काटे जाएंगे और कार्यवाई की जायेगी। लोगों से अपील करते हुए कहा कि चालकों को निर्धारित गति सीमा से अधिक वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के वाहन न चलाये, चार पहिया वाहन चालक बिना सीटबेल्ट लगाये वाहन न चलाये, कामर्शियल वाहन चालक कोहरे को देखते हुए अपनी वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप एवं फाग लाइट अवश्य लगाये। साथ ही सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत पम्पलेट एवं लीफलेट का वितरण किया गया।   

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां