एसोसिएशन के अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर पीडीएस दुकानदारों ने की बैठक
By Bihar
On
काराकाट (रोहतास) काराकाट प्रखंड क्षेत्र के फेयर्स प्राइस डीलर एसोसिएशन द्वारा 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा को लेकर काराकाट प्रखंड के सभी जन वितरण दुकानदारों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 8 सूत्री मांगों को लेकर इसमें विशेष रूप से चर्चा किया गया। जिसमें ₹30,000 तीस हजार मानदेय, ₹300 प्रति क्विंटल कमीशन, पूर्व की भांति अनुकंपा एवं कोरोना काल में जिन दुकानदारों की मृत्यु हो गई है उन्हें 50 लाख रुपया मुआवजा देने की बात रखी गई। साथ हीं हड़ताल करने और संसद के घेराव को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। दुकानदारों ने कहा कि एक जनवरी से राष्ट्रव्यापी सामूहिक हड़ताल में काराकाट के सभी पीडीएस दुकानदार शामिल होंगे। कोई भी दुकान नहीं खुलेगा। बैठक में सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी पौष मशीन जमा कर दी। साथ हीं 16 जनवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में महाधरना एवं प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का निर्णय किया गया। बैठक में अनुमंडलीय अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ गुड्डू,काराकाट प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, सचिव विष्णु दयाल पासवान, राजकिशोर पासवान, ज्वाला चौधरी, धनंजय सिंह, राम सकल सिंह, मनीष सिंह सहित काराकाट के संपूर्ण दुकानदारों ने भाग लिया।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
12 Jul 2025 17:42:42
बस्ती (भानपुर) - ग्रामीण क्षेत्र के युवतियों को हुनरमंद बनाने के लिए शनिवार को नगर पंचायत भानपुर के जगदीशपुर वार्ड...
टिप्पणियां