पटवा समाज शिक्षा से जगायेगा सामाजिक भागीदारी: उमाशंकर गोष्ठी
पटवा समाज के कार्यक्र्म को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए समाजसेवी उमाशंकर व अन्य
On
चंदौली। अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद के नेतृत्व में पटवावंश धर्म सेवा समित पर देववंशी कैरियर गाइडेंस की ओर से एक दिवसीय नि:शुल्क शैक्षिक एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अंत में सामाजिक व धार्मिक भागीदारी पर चर्चा किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी उमाशंकर पटवा ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी ताकत है जिससे सावित्री बाई फूले ने समाज मे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया। हम शिक्षा के माध्यम से समाज के बच्चियों को जागरूक करने का कार्य करेंगे। वही प्रदेश अध्यक्ष माता प्रसाद देववंशी पटवा ने कहा कि बगैर शिक्षा से समाज का भला नही हो सकता है। एक दिवसीय शैक्षिक कार्यशाला में सामान्य ज्ञान, कैरियर मार्गदर्शन व बेसिक शिक्षा पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रतिभागी बच्चों को अंत में अतिथियों की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मनोज पाटकर, मृदुल पटवा,आलोक पटवा, आशुतोष पटवा, महेश पटवा, पवन पटवा,डा पारस देववंशी,जतिन प्रसाद,कनक जी, आरके पटवा सहित अन्य रहे।
Tags: Chandauli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
15 Jul 2025 11:36:26
मिर्जापुर। जिले में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को सुबह 8 बजे ओझला पुल के पास...
टिप्पणियां