दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
भागलपुर । जिले के सन्हौला प्रखंड के सुखसैना गांव के गहरा नदी में शनिवार को दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसका उद्घाटन जदयू के प्रदेश महासचिव सह कोशी प्रमंडल के संगठन मंत्री ई शुभानंद मुकेश, फाजिलपुर सकरामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिजय मंडल और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद कलीम ने फीता काटकर किया।
कुश्ती प्रतियोगिता के पहले ही दिन दंगल देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बंगाल और हरियाणा के पुरूष एवं महिला पहलवान के साथ साथ क्षेत्र के सभी छोटे बड़े पहलवान पहुचें। रविवार को कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल होगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप 5001, द्वितीय पुरस्कार 3001 और तृतीय पुरस्कार 2001 रुपया पहलवानों को समिति की ओर से ईनाम में दिया जाएगा।
इस मौके पर फाजिलपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अनुज कुमार झा उर्फ बाबा, सन्हौला पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विश्वजीत कुमार, शाहनवाज आलम, विनय कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद उस्मान, मो. महफूज आलम, उप मुखिया चंदन कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियां