इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन
On
इंटीग्रेटेड योग शिविर दौरान टिप्स देते राज्य प्रभारी अभिषेक देव और मार्कोस कमांडो, शौर्य चक्र से सम्मानित प्रवीण तेवतिया
गोंडा । आयुष विभाग गोंडा के तत्वावधान प्रेरणा पार्क में गत शुक्रवार को इंटीग्रेटेड योग शिविर का शुभारंभ पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए राज्य प्रभारी अभिषेक देव जी और मार्कोस कमांडो शौर्य चक्र से सम्मानित प्रवीण तेवतिया ने दीप प्रज्वलन कर किया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया शिविर में बच्चे युवा महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। इसी क्रम में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया शौर्य चक्र से सम्मानित, प्रवीण कुमार तेवतिया मार्कोस में से एक थे, जो 26/11 हमले में अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे थे। जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ाई की, कई घातक चोटों का सामना किया और अंत में, 150 से अधिक निर्दोष लोगों की जान बचाई।मार्कोस कमांडो प्रवीण तेवतिया ने बताया ताज होटल पर हमले के दौरान मौत के मुहाने पर पहुंच गया था।
योग से पटरी पर लौटी जिंदगी । स्वामी अभिषेक देव ने बताया गंभीर रूप से घायल कमांडो जब मौत के मुहाने पर खड़े थे, तब योग ने उन्हें नई जिंदगी प्रदान की। अब पूरी दुनिया को योग की प्रेरणा देने का कार्य कर रहे हैं। योग का महत्व बताते हुए कहा कि जीवन में संकल्प ही बहुत बड़ी चीज है।इसी क्रम में शौर्य चक्र से सम्मानित मार्कोस कमांडो प्रवीण कुमार तेवतिया ने कहा जब मेरे जैसा व्यक्ति एक फेफड़े से 21 से 42 किमी दौड़ सकता है तो फिर आप तो जो चाहे कर सकते हैं। योग की विधि बताते हुए अभ्यास को बड़ा महत्वपूर्ण बताया।शिविर के अंत में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने उपस्थित समस्त योग साधकों को नियमित योग करने का संकल्प भी दिलाया। शिविर में अनिल भट्ट, गौरव गुप्ता,नमन मोदी,अशोक सिंह, अयांश,नभ्य सिंह,संध्या,नेहा,ज्योति, अनीता,खुशी, शिवा,अपर्णा,मोनिका सिंह,रश्मि,मांडवी,सौम्या,शिया,विकास, मनीष मौजूद रहे।
Tags: GONDA
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
आलिया कश्यप की शादी में शामिल हुए नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला
12 Dec 2024 13:45:30
साउथ इंडस्ट्री के नए कपल नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी अभी हाल में ही 4 दिसंबर को पारंपरिक...
टिप्पणियां