जिले के सभी प्रखंड में दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान को लेकर निःशुल्क कैम्प का आयोजन
जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी के आदेशानुसार भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर के एडिप योजना के अन्तर्गत मेसर्स कोशी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति आसरा ईकाई के माघ्यम से जिला के दिव्यांगजनों को निःशुल्क एडिप योजना के अन्तर्गत कृत्रिम अंग एवं उपस्कर मुहैया करवाने हेतु सभी प्रखंड में कैम्प का आयोजन किया जाएगा।जो 24 नवम्बर से 5 दिसंबर तक प्रखण्ड स्तर पर निःशुल्क निबंधन सह परीक्षण कैम्प का आयोजन किया जाएगा।जिसके अंतर्गत 24 नवम्बर को 10 बजे पूर्वाहन से 05 बजे अपराह्न तक बुनियाद केन्द्र कहरा, 25 नवम्बर को सत्तर कटैया प्रखंड मख्यालय, 27 नवम्बर को प्रखंड मख्यालय महिषी,28 को प्रखंड मख्यालय नवहट्टा,29 को प्रखंड मख्यालय सौरबाजार,30 को प्रखंड मख्यालय, सोनवर्षा,1 दिसंबर प्रखंड मख्यालय पतरघट,2 दिसंबर को बुनियाद केन्द्र सिमरी बख्तियारपुर,4 दिसंबर को सलखुआ प्रखंड के बुनियाद केन्द्र सिमरी बख्तियारपुर,5 दिसंबर को बनमा प्रखंड बुनियाद केन्द्र सिमरी बख्तियारपुर में कैम्प का आयोजन कर निशुल्क अंग और अन्य उपस्कर दिव्यांग जनो के बीच वितरण किया जाएगा।
टिप्पणियां