दो बाइक की हुई जोरदार टक्कर में एक की मौत

दो बाइक की हुई जोरदार टक्कर में एक की मौत

तेघड़ा, बेगूसराय। थाना क्षेत्र के एनएच 28 आधारपुर ठाकुरबाड़ी के पास सोमवार की देर शाम दो बाइक की हुई जोरदार टक्कर में दोनों बाइक सवार युवक घायल हो गये। स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तेघड़ा भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की स्थिति गंभीर देख बेगूसराय रेफर किया गया। जिसमें इलाज के दौरान एक युवक की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। मृतक युवक को उसके स्वजन घर ले आये। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी तेघड़ा थाना को दी गई। तेघड़ा थाना के एसआई ऋषिकांत कुमार युवक के घर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेजा। मृतक युवक की पहचान पिढौली पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी स्वर्गीय सुबोध कुंवर के 44 वर्षीय पुत्र शंभू कुंवर के रूप में की गई। ग्रामीणों ने बताया कि शंभू कुंवर एक किसान था। शाम में तेघड़ा बाजार घर का सामान एवं कृषि कार्य हेतु सामान लाने गया था। बाजार से घर आने के क्रम में आधारपुर ठाकुरबाड़ी के पास गुप्ता बांध से नीचे एनएच की तरफ तेज गति से आ रही बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर धक्का मारा। जिसमें दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बाइक पर चार लोग सवार थे। स्थानीय लोग गाड़ी की आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे। तब तक पेट्रोलिंग कर रही तेघड़ा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेजा। मृतक शंभू कुमार के साथ उसका चचेरा भाई राहुल कुंवर 24 वर्ष पिता मोहन कुंवर भी था। बाइक राहुल कुंवर ही चल रहा था। इसे भी पैर में गंभीर चोटे लगी है। वह बेगूसराय के निजी क्लीनिक में इलाजरत है। मृतक के पिता की मृत्यु पांच वर्ष पूर्व बिजली के स्पर्श से हो गई थी। मां की भी मृत्यु गंभीर बीमारी के कारण तीन वर्ष पूर्व हो गई। भाई में मृतक अकेला है। दो बहन है दोनों शादीशुदा है। मृतक को एक लड़का 16 वर्ष और एक लड़की 13 वर्ष की है। वह अभी पढ़ाई करता है। घर का मात्र एक कमाऊ सदस्य होने के कारण और मां की बीमारी में मृतक सभी जमीन अपना बेच चुका था। अब मृतक के परिजनों के परिवार का भरण पोषण कौंन करेगा, यह स्थानीय लोगों में चर्चा था।
 
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , दहेज प्रताड़ना का आरोप  विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या , दहेज प्रताड़ना का आरोप
बिहार : बेतिया में लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरौरा गांव में शुक्रवार की शाम एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या...
वीरांगना झलकारीबाई शोभायात्रा के संयोजक बनाये गये शान्तिदास शंखवार
CRPF जवान की टिकट को लेकर कांवड़ियों से कहासुनी मारपीट में बदली
नेक कार्य करके बेजुबान जानवरो की सेवा करने वाले हुए सम्मानित
कौशाम्बी में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को दीया आयुष्मान कार्ड 
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायतें
 ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी चार श्रद्धालुओं को टक्कर , हादसे में एक की मौके पर मौत