
बेगूसराय। शनिवार को बेगुसराय जिला अन्तर्गत बरौनी प्रखंड के मैदा बभनगामा कबीर मठ के प्रांगण में एक दिवसीय कबीर पंथ संत सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता महंथ राम चन्द्र दास ने किया। मुख्य अतिथि कबीर दिव्य ज्योति संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा० राजकुमार आजाद ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस घर में गुरु की भक्ति होती है और संत को मेहमान समझा जाता है, वही घर स्वर्ग के समान होता है और उस घर के वासी सुखी और समृद्ध रहते हैं। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती पूनम आजाद ने अपने भजन ” गुरु दिहलन अमृत के जरिया,की जरिया के घोल के पिलायब” विशिष्ट अतिथिगण महंथ राम बदन दास, महंथ विशो दास,डा० जगदीश दास,फूलेना दास, महंथ राम पदारथ दास, चन्द्र कला दासिन, महंथ राम दुलार दास, सीता राम दास, रेखा दासीन आदि संतों महंथो ने अपने प्रवचन एवं भजन से अध्यात्मिक माहौल उत्पन्न कर दिया। कबीर मठ के मठाधीश ने सभी अतिथियों को पुष्पों की माला पहनाकर तथा चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में बेगुसराय जिला के सभी प्रखंडों से श्रोतागण उपस्थित थे।