एसएसपी के निर्देश पर पांच वारंटी समेत अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

एसएसपी के निर्देश पर पांच वारंटी समेत अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

मुरादाबाद। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश पर गुरुवार को थाना मूंढापांडे क्षेत्र में दिनभर चलाए गए अभियान के तहत थाना मूंढापांडे पुलिस ने पांच वारंटियों और एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।थाना मूंढापांडे प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव नाजरपुर निवासी राहुल, मनकरा निवासी पप्पू, चमरौआ निवासी सलमान, चमरौआ के सलमान और वीरपुर थान निवासी जलालुद्दीन और उसके भाई हमीद को गिरफ्तार किया गया है। पांचों के खिलाफ कोर्ट से गैरजमानती वारंट जारी था। इसके अलावा गांव रनियाठेर निवासी चंद्रपाल को गिरफ्तार किया, इसके पास से बीस लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।

Tags: muradabad

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां