22 जनवरी को धोपाप 51 हजार दीपों व झालरों से होगा जगमग

राम ने रावण के वध के बाद ब्रह्महत्या से मुक्ति के लिए धोपाप तट पर स्नान किया था

सुलतानपुर। राम की नगरी अयोध्या धाम में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन रामायण कालीन पौराणिक स्थल "धोपाप धाम" को सजाकर भव्य दीपोत्सव मनाने की तैयारी की जा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी भी कार्यक्रम में शामिल होंगी। 22 जनवरी को धोपाप धाम मंदिर परिसर 51 हजार दीपों, लाइट व रंग बिरंगी झालर की रोशनी से जगमग होगा।

  मान्यता है अयोध्या से 80 किमी दूर स्थित भगवान राम के पुत्र कुश की बसाई नगरी में लंभुआ तहसील में स्थित "धोपाप" धाम में भगवान राम ने त्रेतायुग में रावण के वध के बाद ब्रह्महत्या से मुक्ति के लिए ऋषियों-मुनियों की सलाह पर "आदि गंगा गोमती नदी" के इसी तट पर स्नान किया था और ब्रह्महत्या के पाप से मुक्ति पाई थी। जिस घाट पर श्रीराम ने स्नान किया था उसे राम घाट के नाम से जाना जाता है। इस पौराणिक स्थल पर 22 जनवरी को दीपोत्सव के साथ-साथ सुंदरकांड पाठ, एलईडी के माध्यम से प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट, लोक कलाकार मनोज श्रीवास्तव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन होगा। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार कैंप कर स्थानीय प्रधानों शुभम सोनकर, संजय सिंह, रमाकांत तिवारी, सुरेन्द्र पाल, प्रसून पाण्डेय, राजू सिंह एवं एसपीओ नवीन मिश्रा आदि के साथ तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। वहीं लंभुआ, कूरेभार, पीपी कमैचा व कादीपुर के खंड विकास अधिकारी भी यहां पर कैंप कर साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को चाक- चैबंद करने में लगे हुए हैं। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि धोपाप धाम जाने वाली सड़क का चैड़ीकरण, दो हाई मास्ट लाइट, रामघाट जाने के लिए 300 मीटर सीसी सड़क व पुलिया का निर्माण, गोमती किनारे स्थित जमीन के समतलीकरण व मंदिर व मंदिर परिसर की रंगाई पुताई आदि का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रधानमंत्री मोदी का तीव्र विकास का संकल्प पूरा करने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर: मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रधानमंत्री मोदी का तीव्र विकास का संकल्प पूरा करने में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर: मुख्यमंत्री डॉ यादव
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आम नागरिकों के कल्याण में राज्यों की सीमा बाधा नहीं बनना चाहिए।...
केबीसी में अमिताभ बच्चन ने पूछा सांवलियाजी मंदिर पर प्रश्न, उत्तर भी मिला सही, वीडियो हो रहा वायरल
डाॅक्टर हफीज अहमद: बदायूं के एक चिकित्सक की अमिट कहानी
सीएमओ ने इकौना सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
जंगलों के बीच पानी के भीतर खेलते-कूदते नजर आया गजराजों का दल
मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राहियों को दीपावली का उपहार भेंट किया
फारबिसगंज में छठ पूजा घाट पर अर्घ के लिए बजरंग दल करेगा दूध वितरण