बाल स्वास्थ्य पोषण माह पर पालिकाध्यक्ष व सीएमओ ने बच्चों को पिलाई विटामिनA खुराक

 टीकाकरण शिशुओं का स्वास्थ्य रक्षा कवच-श्रीमती संगीता गुप्ता

बाल स्वास्थ्य पोषण माह पर पालिकाध्यक्ष व सीएमओ ने बच्चों को पिलाई विटामिनA खुराक

 मैनपुरी -बाल स्वास्थ्य पोषण माह कार्यक्रम का द्विताय चरण, श्रीमती संगीता गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका, डा० आर०सी० गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हिन्दपुरम में बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने जनमानस से अपील करते हुये कहा कि टीकाकरण के अन्तर्गत संचालित विटामिन ए सम्पूर्ण अभियान बच्चों के स्वास्थ्य की अति महत्वपूर्ण खुराक है। बच्चों के समयबद्ध रुप से टीकाकरण उनके शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य मजबूती देने में सहायक है। टीकाकरण शिशुओं का स्वास्थ्य रक्षा कवच है। आप लोग निकट के टीकाकरण सत्र पर अपने शिशुओं का निःशुल्क टीकाकरण कराये और अभियान को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस अभियान में 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर विटामिन-ए खुराक एवं अन्य टीकाकरण से आच्छादित किया जायेगा, जिसके लिये लगभग 2,113551 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित है। विभिन्न बीमारियों पोलियो, हिपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, इत्यादि से बचाव हेतु एवं गर्भवती माताओं को टीडी टीकाकरण की सुविधा जनपद के सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उनके ग्राम/मुहल्ला /क्षेत्र में आयोजित वीएचएसएनडी सत्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। टीकाकरण के समय सभी कुपोषित बच्चों का पुनः वजन, पहचान, प्रबन्धन व सन्दर्भन, लक्षित बच्चों के साथ आंशिक प्रतिरक्षित (ड्रॉप आउट) को प्रतिरक्षित करने, बाल रोगों की रोकथाम, स्तनपान व ऊपरी आहार को बढ़ावा देकर बच्चों का कुपोषण से बचाव के लिए स्वास्थ्य टीमे समय पर कार्य करना सुनिश्चित करें।

अभियान की मॉनीटरिंग हेतु डा० राकेश कुमार को घिरोर एवं बरनाहल, डा० बिजेन्द्र सिंह को कुरावली एवं सुल्तानगंज, डा० आशुतोष को बेवर एवं मानपुरहरी, डा० संजीव बहादुर राव को किशनी एवं जागीर, डा० अनिल कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को करहल एवं मैनपुरी अर्बन तथा डा० अजय कुमार को कुचेला क्षेत्र की सघन मॉनीटरिंग हेतु क्षेत्र आवंटित किये गये हैं।कार्यक्रम में डा० संजीव राव बहादुर, डा० अनिल कुमार एसीएमओ, डा0 राकेश कुमार डीआईओ, डा० अजय कुमार उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा० वीपी सिंह एसएमओ डब्ल्यूएचओ, सत्य नारायन सिंह सहायक जिला मलेरिया अधिकारी, डा० राजविक्रम एपीडेमियोलॉजिस्ट, डा० अनिल यादव एपीडेमियोलॉजिस्ट, रवीन्द्र सिंह गौर प्रभारी डीएचईआईओ, संजीव वर्मा सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags: Mainpuri

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
    फ़िरोज़ाबाद, जिला ब्राह्मण महासभा पंजीकृत  द्वारा अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर रामलीला मैदान स्थित कार्यालय परशुराम शिविर में
ट्रक-बाइक की भिड़ंत के बाद लगी आग, युवक जिंदा जला, गर्भवती पत्नी झुलसी
झुंझुनू में कपड़ा कारोबारी का बेटा स्विमिंग पूल में डूबा
जेसीबी ने बाइक को टक्कर मारी, युवक की मौत, साथी घायल
कार और ट्रक में भिड़ंत, 16 वर्षीय किशोर की मौत, तीन अन्य घायल
अपेक्षाकृत कार्य नहीं करने पर यूपी रेरा के बारह कर्मचारी बर्खास्त
सर्राफा दुकान से दिनदहाड़े सोने चांदी से भरा बैग ले भागे बदमाश