अहिरोरी ब्लाक में फर्जी फर्म के खेल में करोडो का धन डकार रहे अधिकारी
अहिरोरी ब्लाक में फर्जी फर्म के खेल में करोडो का धन डकार रहे अधिकारी
शिव प्रताप सिंह
बघौली हरदोई।ब्लाक अहिरोरी में वीडियो से लेकर जेई बाबू तकनिकी सहायक ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी आदि कर्मचारी काफी हद तक भ्रष्टाचार में इस कदर लिप्त है कि विकास की तरफ ध्यान देना मुनासिब नहीं समझते आपको बताते चले कि ब्लाक अहिरोरी में करीब आधा दर्जन इसी फर्म चल रही है और उन पर करोडो रुपयों का व्यापार होता है और उन फर्मो की न तो धरातल पर किसी प्रकार की दुकान संचालित है न ही कोई सामग्री मात्र कागजो पर ही संचालित होती है दुकाने और अहिरोरी ब्लाक के कर्मचारी उन्ही कागजो पर फर्जी तरीके से करोडो रुपयों का भुगतान कर अपना कमीशन लेकर फर्म संचालक से लेकर भुगतान कर रहे है और उत्तर प्रदेश सरकार की स्वच्छ नीतियों और अच्छे विकास को चुना लगा रहे है
14 रुपया की इंटर लाकिंग 29 रुपया का भुगतान
बघौली हरदोई : अहिरोरी ब्लाक में जेई एम आई जेई आर ई डी व् तकनिकी सहायक द्वारा सरकारी नीतियों को एस कदर चूना लगाया जा रहा है की जो इंटर लाकिंग खुला मार्किट में 14 रूपयो की मिल रही उस इंटरलाकिंग को उक्त अधिकारी मात्र कमीशन पाने के लालच में दूने मूल्य की इंटरलाकिंग दिखाकर फर्जी फार्म संचालको को लाभान्वित कर रहे है और सरकार की स्वच्छ नीतियों की धज्जियां उड़ा रहे है।
टिप्पणियां