अपने कार्य क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें अधिकारी: जिलाधिकारी

हाथरस । मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव (गृह), गृह (पुलिस) अनुभाग-03, लखनऊ द्वारा निर्गत कार्यवृत्त तथा मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में सुदृढ़ कानून-व्यवस्था एवं शान्ति बनाये रखने के सम्बन्ध में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह निर्देश दिये हैं कि एसडीएम, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार तथा थानाध्यक्ष आदि सभी अपनी तैनाती के क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें। शासकीय आवास है तो वहां रहें अथवा किराये का आवास लें, लेकिन रात्रि में अपने ही क्षेत्र में रहें।

जिलाधिकारी तथा जिला मजिस्ट्रेट अर्चना वर्मा ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को पुनः आदेशित किया जाता है कि वह अपने-अपने तैनाती क्षेत्र में आवासित रहते हुए रात्रि विश्राम करना सुनिश्चित करेंगे। उक्त का अनुपालन न किये जाने की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। इस आदेश का कड़ाई से अनपालन सनिश्चित किया जाये।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां