
औरंगाबाद। मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के जलालपुर पंचायत निवासी हरीशंकर राय कि पुत्री नूतन कुमारी (14 वर्ष) का बिंदगामा के निकट पोखर में डूबने से दुःखद मौत हो गई। घटना कि सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया एवं आर्थिक सहयोग किया। मोहनपुर ओपी पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु समस्तीपुर भेज दिया।मौके पर नरेंद्र राय,ओम कुमार, बुलबुल राय, रविश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।