अब बृह्मा जी की नगरी को मिलेगी पहचानः चौधरी लक्ष्मी नारायन

चौमुहां में बना बृह्मा जी का विशाल मंदिर, तीर्थ का दर्जा दिलाने को होगा प्रयास

अब बृह्मा जी की नगरी को मिलेगी पहचानः चौधरी लक्ष्मी नारायन

रविवार को चौमुहां में बने बृह्मा जी के नवीन मंदिर में प्रांण प्रतिष्ठा से पूर्व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायन, दिव्यांश चौधरी, सपना चौधरी, मनोज फौजदार आदि पूजा अर्चना करती हुई।

मथुरा। सृष्टि रचयिता बृह्मा जी की नगरी में सैकड़ों वर्षों बाद भव्य मंदिर की स्थापना हुई है। जिससे बृज वासियों में खुशी है। लोगों में व्यापार, रोजगार एवं पहचान की नई उम्मीद जागी है। ये विचार रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायन ने व्यक्त किए। वो यहां बतौर मुख्य यजमान बोल रहे थे। उन्होने कहा कि जिसने सारी सृष्टि की रचना की हो, भला उसका मंदिर दूसरा कौन बनवा सकता है।सृष्टि रचयिता बृह्मा जी की असीम कृपा से उनका भव्य, दिव्य मंदिर बन रहा है। मंदिर को तीर्थ का दर्जा दिलाने का प्रयास होगा। जिससे यहां पर्यटन को बढावा मिलेगा। स्थानीय लोगों को रोजगार, व्यापार एवं चौमुहां कस्बा  की पहचान पूरी दुनिया में अनूठी हो सके। मंत्री ने कहा कि पूरे विश्व में बृह्मा जी के दो ही मंदिर हैं। एक पुष्कर राजस्थान में है। दूसरा ब्रजभूमि चौमुहां में। राम मंदिर की प्रांण प्रतिष्ठा होने के उपरांत ही अब यहां 31 जनवरी को बृह्मा जी प्रांण प्रतिष्ठा होगी। विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सिसौदिया घार की व्यालीसी बढ चढ़कर भाग लेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज फौजदार, धीरज लाठर, सपना चौधरी, कर्मवीर चौधरी, राजवीर चौधरी, अन्नू आदि मौजूद रहे।

 

Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां