कुतुबपुर गांव में आरपी(युपी) एक्ट के पूर्व अपराधियों की खोज खबर ली गई 

कुतुबपुर गांव में आरपी(युपी) एक्ट के पूर्व अपराधियों की खोज खबर ली गई 

पत्रकार नगर, खगड़िया।  आरपीएफ खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम साथ आरक्षी सज्जन कुमार एवं सीआईबी गडहरा की टीम द्वारा खगड़िया के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कुतुबपुर गांव में आरपी(युपी) एक्ट के पूर्व अपराधियों की खोज खबर ली गई तथा वहां जन जागरूकता अभियान चलाया गया । इसी दौरान मथुरापुर फील्ड में भी बच्चे-  नौजवानों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाकर रेल में यात्रा के दौरान पालन करने वाले नियमों के बारे में बताया गया ‌ लोगों को बताया गया कि वह स्टेशन पर जब भी आए यात्रा टिकट या प्लेटफार्म टिकट लेकर ही स्टेशन में प्रवेश करे। स्टेशन पर गंदगी ना फैलाएं, चलती ट्रेन में ना चढ़े उतरे, अनाधिकृत रूप से अलार्म चेन पुलिंग करके गाड़ी को ना रोके,  चलती ट्रेन पर पत्थर ना मारे,  आनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार ना करें, प्लेटफार्म बदलने के लिए सीडी का प्रयोग करें , किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने पीने का कोई चीज खाद्य पदार्थ न लें न खाएं, चोर उचक्के से सावधान रहें , किसी भी तरह की संदिग्ध व्यक्ति उनके आसपास मर्डराते हुये दिखाई देता है तो तुरंत इसकी सूचना आरपीएफ, जीआरपी को दें आदि के बारे में बताया गया ।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News