नए डीआरएम पहली बार पहुंचे सीतामढ़ी-बैरगनिया, किया निरीक्षण

सीतामढ़ी। मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर अलोक अग्रवाल पहली बार सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन पहुंचे। वे बैरगनिया स्टेशन भी गए। उन्होंने सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र, सीनियर डीएम कॉर्डिनेशन आर एन झा, डीएससी एके लाल, सीनियर डीओएम रूपेश कुमार के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे के पैनल पार्सल, पे एंड यूज काउंटर, यात्री प्रतीक्षालय, वेटिग रूम, आरपीएफ कार्यालय, निर्माणाधीन रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय का निरीक्षण किया। रेल परिसर में भी घूमे और आवश्यक निर्देश दिए।

 

सुबह के 07:30 बजे स्पेशल ट्रेन से विभिन्न स्टेशन होते हुए यहां पहुंचे थे। सीतामढ़ी स्टेशन को व‌र्ल्ड क्लास का दर्जा मिलने के बाद यहां यात्री सेवा एवं सुविधाओं को उस हिसाब से बहाल करनी है। डीआरएम ने उन बिदुओं पर भी अपनी नजरें दौड़ाई। कैट के जिलाध्यक्ष सह डीआरयूसीसी सदस्य ने सौंपा ज्ञापन निरीक्षण के बाद कन्फेडरेसन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के सदस्यों के साथ उन्होंने विभिन्न बिदुओं पर चर्चा की। कैट के जिलाध्यक्ष सह डीआरयूसीसी सदस्य राजेश कुमार सुंदरका एवं आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से उनको ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि सीतामढ़ी को राजधानी पटना से जोड़ने के लिए पाटलिपुत्र व दानापुर तक ही ट्रेन जा रही है।

 

जिसे पटना जंक्शन या राजेन्द्र नगर टर्मिनल से जोड़ा जाए। इसके अलावा अन्य ट्रेनों के विस्तारीकरण की भी मांग की। रक्सौल-दरभंगा 75225 अप-डाउन को फिर से चालू कराने की मांग बैरगनिया। डीआरएम के बैरगनिया रेलवे स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों ने ट्रेनों का परिचालन फिरसे कराने की मांग की। दरभंगा से पूर्व में रक्सौल जंक्शन तक चलने वाली 75225 अप व रक्सौल से दरभंगा जाने वाली 75226 डाउन पैसेंजर ट्रेन को चालू करवाने का अनुरोध किया।

भारत-नेपाल बॉर्डर पर स्थित बैरगनिया स्टेशन के अंतरराष्ट्रीय महत्ता को देखते हुए रेलवे स्टेशन को सुव्यवस्थित रखने के लिए डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक को विभिन्न पहलुओं पर ध्यान देने को कहा। स्टेशन पर जारी निर्माण कार्यों में संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया।