विहिप ने एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रांची। विश्व हिंदू परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( एनएचएआई) के क्षेत्रीय अधिकारी वाई. बी. सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि गढवा के अचला नावाडीह ग्राम स्थित अवैध कब्रिस्तान ( राष्ट्रीय राजमार्ग-75) के ऊपर से असंवैधानिक तरीके से बनने वाली फ्लाईओवर बनाया जाना है। मौके पर विहिप के प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहु ने बताया कि राष्ट्रीय मार्ग बनने में अनेकों मंदिरों को विभागीय दबाव अथवा सहमति से स्थान परिवर्तन करके बनाने का कार्य किया जाता रहा है। लेकिन अवैध रूप से गैरमजरूआ जमीन को कब्जा कर मात्र लगभग 100 मीटर की भूमि में बने कब्रिस्तान के ऊपर से फ्लाई ओवर बनाने का प्रस्तावित है, जो निविदा-प्रपत्र से अलग है। यह निर्माण का प्रस्ताव असंवैधानिक है।
डॉ साहू ने कहा कि फ्लाई ओवर निर्माण के प्रस्ताव से गांववालों सहित हिंदू समाज की भावना को काफी ठेस पहुंच रही है। ग्रामीणों ने कार्य बन्द कराकर कार्य करने वाली संवेदक शिवालय के कैम्प में कार्य नहीं करने के लिए आवेदन भी दिया है। इस संबंध में परियोजना निदेशक, डालटनगंज को भी हो रही असंवैधानिक कार्य को बन्द कराने के लिए गत 30 नवम्बर आवेदन दिया गया है। साथ ही मामले में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भी गत छह नवम्बर को पत्र प्रेषित किया जा चूका है। डॉ साहू ने सरकार एवं विभाग से आग्रह किया कि तुष्टीकरण की नीति छोड़कर निविदा के नियमानुसारऔर संवैधानिक तरीका से ही सडक बनावें। डॉ साहू ने कहा यदि तुष्टीकरण के कारण यहां फ्लाईओवर बनाई गई तो राष्ट्रीय मार्गो पर पूर्व में विस्थापित प्रत्येक मठ- मंदिर को नयी बनी हुई सड़क पर पुन:प्रतिष्ठा करने के साथ-साथ भविष्य में किसी भी सनातन-हिंदू मठ-मंदिर-श्मसान को विस्थापित नहीं होने दिया जाएगा।
टिप्पणियां