रांची में दिनभर रेंगती रही गाड़ियां
By Mahi Khan
On
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ को लेकर पूरी राजधानी रांची जाम से जूझती रही। दिन भर गाड़िया रेंगती रही। आम लोगों को जाम से दो चार होना पड़ा। शहर के सभी चौक चौराहों पर गाड़ियों के लंबे कतार लगी और जिससे लोगों को काफी परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। राजधानी के रातू रोड चौक, करमटोली चौक, भारत माता चौक, अरगोड़ा चौक, हॉट लिप्स चौक, रणधीर वर्मा चौक, किशोरगंज चौक, बरियातू रोड में सभी गाड़ियां रेंगती रही। इन सभी चौक चौराहों पर लंबा जाम रहा। पांच मिनट की दूरियों को करीब एक घंटे का समय लगा। इडी के अधिकारी जमीन घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रहा है। हालांकि सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए पुलिस बल की भारी मात्रा में तैनाती की गई थी लेकिन विभिन्न चौक चौराहों पर जाम की स्थिति बनी हुई है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं, हमारे विचारों में भी होनी चाहिए : राष्ट्रपति
04 Oct 2024 13:58:51
सिराेही। राष्ट्रपति द्राेपदी मुर्मु ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ बाहरी नहीं हमारे विचारों में भी होनी चाहिए। परमात्मा विचित्र है,...
टिप्पणियां