वडोदरा बोट हादसा: 12 बालकों और 2 शिक्षकों की मौत : हर्ष संघवी

वडोदरा बोट हादसा: 12 बालकों और 2 शिक्षकों की मौत : हर्ष संघवी

वडोदरा। वडोदरा के हरणी तालाब हादसे में 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसमें 12 बालक और 2 शिक्षकों का समावेश है। कुल 27 लोग नाव पलटने से डूबे थे, जिनमें से 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने मीडिया को बताया कि वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के बच्चे और शिक्षक बोटिंग के लिए गए थे। गुरुवार शाम 4.45 बजे बोट पलट गई। इसमें 12 बालक और 2 शिक्षकों की मौत हो गई।

घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी भी वडोदरा पहुंचे। वे देर शाम घटनास्थल और एसएसजी हॉस्पिटल में जाकर घायलों से मिले। इससे पूर्व घटना के बाद स्थानीय लोगों के साथ फायर टीम बचाव कार्य में जुटी। बाद में एनडीआरएफ की दो टीम भी पहुंच गई। कुल 60 लोग बचाव कार्य में जुटे। पानी में डूबे लोगों को तत्काल हॉस्पिटल का इलाज मिले, इसके लिए एम्बुलेंस और हॉस्पिटल में सभी तैयारी पहले से कर ली गई थी।

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की सूचना के बाद सख्त कार्रवाई की पहल शुरू कर दी गई। मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। नौ टीम लगाकर आरोपितों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बोट चलाने वाली एजेंसी और बोट चलाने वाले को प्राथमिक रूप से कसूरवार माना जा रहा है। जिन लोगों ने लाइफ गार्ड पहना था, उन सभी लोगों की जान बच गई।

जानकारी के अनुसार, वडोदरा हरणी तालाब बोट दुर्घटना की जांच उच्चस्तरीय वडोदरा जिला मजिस्ट्रेट को सौंपने का मुख्यमंत्री ने निर्णय किया है। रिपोर्ट 10 दिन के अंदर प्रस्तुत करने को कहा गया है।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बस्ती मे ड्रीम 11 से राकेश राना बने करोड़ पति बस्ती मे ड्रीम 11 से राकेश राना बने करोड़ पति
बस्ती - जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव निवासी राकेश राना ने ड्रीम 11 से एक करोड़ रूपये...
एकजुट के दो दिवसीय प्रान्तीय अधिवेशन की तैयारियां पूरी,कल से होगा हजारों शिक्षकों का जमावड़ा
लोहे के वॉल को चुराने वाले 4 नफर चोर गिरफ्तार,सामान बरामद
एनसीसी कैंप में 500 से ज्यादा कैडेट्स को सिखाये योग के गुर
जरूरतमंदों के लिये वरदान हैं निःशुल्क चिकित्सा शिविर - डा. वी.के. वर्मा
उपेक्षा का शिकार है पुलिस कल्याण बाल उद्यानः अब नहीं गूंजती पुलिस कर्मियों के बच्चों की किलकारियां
खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग - धीरेन्द्र त्रिपाठी