ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
रांची। सुखदेव नगर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में अभिमन्यु गोप और अजय कच्छप शामिल है। इनके पास से 46 ग्राम ब्राउन शुगर, एक किलो गांजा और दो मोबाइल फोन बरामद किया। एसपी चंदन कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अवैध शराब, आग्नेयास्त्र एवं मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि 4-5 ब्राउन शुगर -गांजा की खरीद बिक्री हरमु नदी पुल के पास कर रहा है। सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया । टीम ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते हुए रंगे हाथ दो लोगों को पकड़ा । जबकि छापेमारी के क्रम में अन्य आरोपित भागने में सफल रहे।
टिप्पणियां